पश्चिम बंगाल में बुधवार को बाढ़ की वजह से चार लोगों की जान चली गई। बाढ़ से अबतक राज्य में 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि अब पहले के मुकाबले बंगाल में बाढ़ का पानी कम हुआ है और इसमें सुधार भी हो रहा है। आपदा प्रबंध विभाग के अधिकारी के मुताबिक, 'पिछले 24 घंटों में चार मौतें अलग-अलग हिस्सों में हुई है।'
सरकारी अधिकारी ने कहा, 26 व्यक्तियों की डूबने, सात की सांप काटने, चार की बिजली का करंट लगने और दो की नाव पलटने से मौत हुई है। उन्होंने कहा, ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ के पानी का स्तर कम होने से राहत शिविरों की संख्या घटकर 151 हो गई है।
अधिकारी के मुताबिक, मॉनसून के कारण मूसलाधार बारिश होने और दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के 14 जिलों के 105 प्रखंडों में 27 लाख लोग प्रभावित हुए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: CRPF के सहारे कर्नाटक के मंत्री के 39 ठिकानों पर छापा, 7.5 करोड़ रुपये जब्त
ये भी पढ़ें: शरद यादव का बागी रुख, जेडीयू की बैठक से पहले करेंगे सेमिनार
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में बाढ़ से 50 लोगों की मौत
- 14 जिलों के 105 प्रखंडों में 27 लाख लोग प्रभावित
Source : News Nation Bureau