पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को राजभवन में एक बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्य चार पॉलीटिकल पार्टी शामिल होगी. चारों पॉलीटिकल पार्टी के नेता बैठक में शामिल होंगे. तृणमूल कांग्रेस से पार्था चटर्जी, बीजेपी से दिलीप घोष, भारतीय मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी से एस के मिश्रा और कांग्रेस से एसएन मित्रा शामिल रहेंगे. राज्यपाल ने प्रदेश में जारी हिंसा को लेकर बैठक बुलाई है. यह हिंसा चुनाव के बाद विकराल रूप ले लिया है.
West Bengal Governor Keshari Nath Tripathi to convene a meeting of 4 major political parties in context of reported post-poll violence in the state, tomorrow at the Rajbhavan. Partho Chatterjee (TMC), Dilip Ghosh(BJP), SK Mishra (CPIM) & SN Mitra (Congress) to attend the meeting. pic.twitter.com/6GKMTD0OPA
— ANI (@ANI) June 12, 2019
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या, दो दिन पहले ही चुनी गई थीं अध्यक्ष
इससे पहले राज्यपाल ने बंगाल की जनता से प्रदेश में शांति कायम करने की अपील की थी. राज्यपाल ने इस हिंसा को लेकर पीएम मोदी से भी मुलाकात की. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में सुरक्षा बलों ने बीजेपी नेताओं को रोक दिया था. नेता मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं के अवशेषों को पार्टी कार्यालय लेकर जा रहे थे. इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस में कहासुनी हो गई थी. पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रोक दिया.
यह भी पढ़ें - बनारस में चल रही है ब्रह्मस्त्र की शूटिंग, टीम ने कहा- ऐसी फिल्म दुनिया में नहीं बनी
वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने प्रदेश में हो रहे हिंसा पर दुख व्यक्त किया था. हिंसा में अबतक कई लोगों की जान चली गई है. जिसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने मृतक के परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति जताई थी. उन्होंने सभी लोगों से अपील की थी कि कहीं भी कोई हिंसक घटना नहीं होनी चाहिए. राज्य में शांति और सद्भाव कायम करने के लिए काम करें.
Source : News Nation Bureau