पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में सुरक्षा बलों ने बीजेपी नेताओं को रोका. नेता मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं के अवशेषों को पार्टी कार्यालय लेकर जा रहे थे. इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस में कहासुनी हो गई. पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रोक दिया.
West Bengal: Security forces stop BJP leaders in Basirhat while they were taking the remains of the deceased BJP workers to party office. pic.twitter.com/8xZzwRw0cT
— ANI (@ANI) June 9, 2019
वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने प्रदेश में हो रहे हिंसा पर दुख व्यक्त किया है. हिंसा में कई लोगों की जान चली गई. जिसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
Press Secretary to Governor of West Bengal: Governor Keshari Nath Tripathi (in file pic) expresses concern about the violent incidents in Sandesh Khali, North 24 Parganas yesterday and other parts of West Bengal recently. pic.twitter.com/vT43bjKPEn
— ANI (@ANI) June 9, 2019
उन्होंने मृतक के परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति जताई है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कहीं भी कोई हिंसक घटना न हो. राज्य में शांति और सद्भाव कायम करने के लिए काम करें.
Press Secretary to Governor of West Bengal: Governor Tripathi is sad at unfortunate loss of lives&properties of citizens. Extends his heartfelt sympathy for families of deceased. Appeals to all to see to it that no violent incidents take place, & peace&harmony prevail in state. https://t.co/B1eA0uixG3
— ANI (@ANI) June 9, 2019
उधर बशीरहाट में हुगली के भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मृतक के परिवार पार्टी कार्यालय में अवशेष ले जाना चाहते हैं, लेकिन ममता बनर्जी की पुलिस हमें यह कहते हुए रोक रही है कि अंतिम संस्कार गांव में होगा. यदि पुलिस नहीं जाती है तो सड़क पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Locket Chatterjee, BJP MP from Hooghly in Basirhat: Families of the deceased want to take the remains to party office but Mamata's police are stopping us saying that last rites will be held in village. If police don't leave then last rites will be done here on road. #WestBengal pic.twitter.com/kVaEAMJCds
— ANI (@ANI) June 9, 2019
वहीं बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने बशीरहाट में 12 घंटे का 'बंद' बुलाया है. पूरे पश्चिम बंगाल में कल बंद रहेगा. पुलिस की भूमिका को लेकर भाजपा कोर्ट जाएगी. मृतकों के अवशेषों को अंतिम संस्कार के लिए उनके मूल स्थानों पर ले जाया जा रहा है.