पश्चिम बंगाल में अपनी जीत के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी के कई दिग्गज नेता बंगाल का दौरा कर चुके हैं. ममता के गढ़ को ढहाने के लिए बीजेपी पूरी तरह जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की जीत के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए बंगला दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने जमकर ममता बनर्जी पर हमला बोला. जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'बंगाल में ममता दीदी ने किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है. PM ने किसान सम्मान निधि के तहत एक साल में 6,000 रुपए किसानों के सम्मान के लिए देने का फैसला किया था. लेकिन ममता दीदी ने अपनी जिद के कारण इसे बंगाल में लागू नहीं होने दिया.'
उन्होंने आगे कहा, 'आज जब बंगाल के करीब 25 लाख किसानों ने केंद्र सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अर्जी भेजी, तो ममता जी कहती हैं कि मैं भी योजना लागू करूंगी. ममता जी अब चुनाव आ गए हैं. अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत'
आज जब बंगाल के करीब 25 लाख किसानों ने केंद्र सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अर्जी भेजी, तो ममता जी कहती हैं कि मैं भी योजना लागू करूंगी. ममता जी अब चुनाव आ गए हैं. अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत: पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा https://t.co/b725i47mlH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2021
जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोंधित करते हुए ये भी कहा, '10 जनवरी को कृषक सहयोग और सुरक्षा अभियान की शुरुआत मैंने की थी. हमने कहा था कि लगभग 40 हजार ग्रामसभा में हमारे ये कार्यक्रम होंगे. मुझे खुशी है कि आज 35 लाख किसान इस कृषक सुरक्षा अभियान से जुड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: चक्का जाम: राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले- 2 अक्टूबर तक यहीं रहेंगे
उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि लगभग 33 हजार ऐसे गांव तक हम पहुंच पाये हैं और लगभग 30 हजार हमारी कृषक ग्रामसभा हो चुकी है, जिसके अंतर्गत कृषक सहभोज का कार्यक्रम हुआ है.आने वाले समय में हम 40 हजार तक पहुंच जाएंगे. मोदी जी ने MSP लागत से डेढ़ गुना देना तय की. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 1,500 करोड़ रुपये और 3 प्रोजेक्ट सेंक्शन किए.'
HIGHLIGHTS
- बंगाल में ममता दीदी ने किसानों के साथ अन्याय किया-जेपी नड्डा
- जेपी नड्डा ने कहा-मोदी जी ने MSP लागत से डेढ़ गुना देना तय की
- 10 जनवरी को कृषक सहयोग और सुरक्षा अभियान की शुरुआत मैंने की थी- नड्डा
Source : News Nation Bureau