Advertisment

West Bengal: ममता बनर्जी ने राजभवन में की PM मोदी से मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच हुए ये बात

West Bengal: वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यानी शुक्रवार को कोलकाता स्थित राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात प्रोटोकॉल के तहत हुई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
West Bengal CM Mamata Banerjee calls on PM Narendra Modi in Kolkata

Mamata Banerjee( Photo Credit : ANI)

Advertisment

West Bengal: वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यानी शुक्रवार को कोलकाता स्थित राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात प्रोटोकॉल के तहत हुई है. प्रधानमंत्री मोदी के राजभवन पहुंचने के तुरंत बाद ममता बनर्जी अपने काफिले के साथ वहां पहुंची और पीएम से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी आज से अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं और राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल राज्य का बकाया जारी करने के लिए राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. ममता सरकार के अनुसार पश्चिम बंगाल का केंद्र सरकार पर 1.18 लाख रुपए बकाया है. 

राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले राज्यभवन सीवी आनंद बोस से मिली और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत चली. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से संदेशखाली को लेकर चर्चा की. माना जा रहा है कि ममता बनर्जी पीएम मोदी के सामने राज्य के बकाया का मुद्दा उठा सकती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ममता सरकार ने सोमवार को करीब 30 लाख मनरेगा मजदूरों को 27 सौ करोड़ रुपए का पेमेंट शुरू किया. यह राशि मार्च 2022 से पेंडिंग बताई जा रही थी.  राजभवन से बाहर ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि क्योंकि लोकसभा चुनाव की अभी तक घोषणा नहीं हुई है. इसलिए यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. ममता ने कहा कि हमें जो कहना है वो हम खुले मंच पर कहेंगे. 

पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक प्रोटोकॉल बैठक है और शिष्टाचार मुलाकात थी. तो मैं यहां पर किसी भी राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं करना चाहूंगी क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं थी...''

Source : News Nation Bureau

PM Modi in West Bengal West Bengal: Mamata Banerjee Mamata Banerjee met PM Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment