पश्चिम बंगाल के कोलकता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ जाने का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. सोमवार को उन्होंने कहा, ' नए गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय और 5-सदस्य कमिटी विद्यासागर मूर्ति तोड़े जाने की जांच करेगी.'
गौरतलब है कि अमित शाह की चुनावी रोड शो के बीजेपी समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई सदस्यों के बीच झड़प हुई जिसके बाद भगवा पार्टी के कार्यकताओं के एक समूह ने कथित तौर पर विद्यासागर कॉलेज परिसर के अंदर तोड़फोड़ की और विद्यासागर की प्रतिमा को आघात पहुंचाया.
बंगाल के पुनर्जागरण में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की भूमिका अहम थी. वह एक दार्शनिक, शिक्षक, लेखक, अनुवादक, प्रकाशक, उद्यमी, सुधारक और परोपकारी व्यक्ति थे.