पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच हुआ राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच छिड़ा खूनी संघर्ष अब भी जारी है. सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा के कांकिनारा इलाके में 62 साल के मोहम्मद हलीम नाम के शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. मोहम्मद हलीम की मौत बम धमाके के कारण हुई है. बताया जा रहा कि मृतक की झड़प कुछ लोगों से हो गई थी, जिसके बाद बदमाश उनपर बम फेंक कर फर भाग गए. इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि 'अज्ञात बदमाशों ने बीती रात देसी बम फेंका. धमाके के बाद वो काफी डरे हुए हैं. इलाके में चोरी की गई वारदातें हुई हैं. इन लोगों से प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.'
West Bengal: Two people killed, four injured in an explosion in Kankinara area (North 24 Parganas) last night. Locals says, "Unidentified miscreants lobbed a crude bomb last night. We are scared. There also have been robberies in the area. Demand administration to help us." pic.twitter.com/VxIdl3gAAs
— ANI (@ANI) June 11, 2019
उधर, भाटपारा में हुए धमाके में हुई मोहम्मद की मौत के बाद टीएमसी ने दावा किया है मृतक उनकी पार्टी का था और उनकी मौत के पीछे बीजेपी का हाथ है. वहीं बीजेपी ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा है कि इस हादसे में मरने वाला शख्स एक सामान्य व्यक्ति था न कि वो बीजेपी या टीएमसी समर्थक.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : राष्ट्रपति शासन नहीं, Victim Card खेल सकती है बीजेपी
वहीं बता दें की बीजेपी नेता मुकुल रॉय आज संदेशखाली के लिए रवाना होंगे. जहां वो राजनीतिक हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के श्राद्ध में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पार्टी के झंडे को उतारने से शुरू हुआ था.
Source : News Nation Bureau