पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भड़की हिंसा, दिग्गज CPM नेता बासुदेब आचार्य घायल

एक घटना में दिग्गज सीपीएम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) नेता बासुदेब आचार्य के साथ हाथापाई किए जाने का मामला भी सामने आया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भड़की हिंसा, दिग्गज CPM नेता बासुदेब आचार्य घायल

पश्चिम बंगाल में नामांकन के दौरान राजनीतिक हिंसा

Advertisment

मई में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में नामांकन का दौर जारी है, साथ ही नामांकन के दौरान राजनीतिक हिंसा भी।

शनिवार को पश्चिम बंगाल के कई ज़िलों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और वामंपंथी पार्टियों, बीजेपी और कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के बीच झड़प की घटना सामने आई है।

इतना ही नहीं एक घटना में दिग्गज सीपीएम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) नेता बासुदेब आचार्य के साथ हाथापाई किए जाने का मामला भी सामने आया है।

इस बीच, शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के कांडी इलाके में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच कूचबिहार और बीरभूम जिलों में बीजेपी तथा तृणमूल सदस्यों के बीच झड़पों में अनेक लोग घायल हो गए।

बीरभूम ज़िले के मोहम्मद बाज़ार इलाके में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के मुद्दे पर बीजेपी एवं तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसमें विस्फोटक तक का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हालात अब काबू में है।' पुरूलिया के काशीपुर प्रखंड विकास कार्यालय के निकट नौ बार सांसद रहे 75 वर्षीय सीपीएम नेता बासुदेब आचार्य के साथ शुक्रवार को तृणमूल के कथित समर्थकों ने हाथापाई की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीपीएम के उम्मीदवार पंचायत चुनावों के लिए बीडीओ आफिस जा रहे थे, आचार्य भी उनके साथ थे।

हमले में घायल हुए आचार्य को पुरूलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्हें पेट में अंदरूनी चोट आई है। तृणमूल ने इस घटना में अपनी किसी भूमिका से इनकार किया है।

और पढ़ें- आसनसोल हिंसा: हालात का जायज़ा लेने पहुंचे राज्यपाल, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Source : News Nation Bureau

West Bengal tmc cpi-सांसद west bengal panchayat polls veteran cpm leader Basudeb Acharia
Advertisment
Advertisment
Advertisment