Advertisment

पश्चिम बंगाल: CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, दो लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को मुर्शिदाबाद के जलांगी इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
NRC CAA NPR

CAA के खिलाफ प्रदर्शन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नागरिकता संशोधन कानून और एनआसी को लेकर पश्चिम बंगाल के मु्र्शिदाबाद जिले जमकर प्रदर्शन हो रहा है. इसी प्रदर्शन में हिंसा होने की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को मुर्शीदाबाद के जलांगी इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा 5 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है.

कैसे भड़की हिंसा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीएमसी कार्यकर्ता सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो कार्यकर्ता उन पर ही भड़क गए और दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई. ये झड़प बाद में इतनी बढ़ गई कि इसने हिंसा का रूप ले लिया. इस घटना के बाद पूरे जलांगी इलाके में हिसा भड़क उठी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं- PM मोदी से बातचीत के लिए तैयार हूं, लेकिन पहले CAA को वापस लिया जाए

वहीं बताया ये भी जा रहा है कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस हिंसा में मारे जाने वाल एक शख्स की पहचान 35 साल के अनारुल बिसवास के रूप में हुई है. खबरों की मानें तो लोगों का कहना है कि हिंसा के दौरान पुलिस आसपास थी लेकिन उनकी ओर से फायरिंग नहीं की गई.

यह भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम में हुए नरसंहार की JP नड्डा ने की कड़ी निंदा, कही ये बड़ी बात

इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, टीएमसी के लोगों ने बम और बंदूक लेकर हमला किया. उनका जो नेता है वो भी खूनी है, उन्होंने नागरिकों के ऊपर हमला लकिया.

Source : News Nation Bureau

West Bengal murshidabad nrc caa violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment