Pension Scheme: अगर आप भी देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि राज्य की योगी सरकार ने बुजुर्गों को दिवाली का शानदार गिफ्ट दिया है. जिसके तहत प्रदेश के 56 लाख बुजुर्गों को दिवाली से दो दिन पहले ही पेंशन के 1000-1000 रुपए क्रेडिट कर दिये गए हैं. आपको बता दें कि सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ही 56 लाख गरीब बुजुर्गों के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से खाते में पेंशन भेज दी है. सरकार ने इसके लिए 1,67,975 लाख रुपये खर्च किए हैं. सरकार के फैसलें की चहुं और प्रशंसा हो रही है. साथ ही लाभार्थी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी भी मना रहे हैं...
संबंधित अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर के माध्यम से वृद्धों को चिन्हित करने का निर्देश पहले ही जारी कर दिया था. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की पहले से ही प्लानिंग थी कि दिवाली से पहले ही लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिये जाएं. अगर तय लक्ष्य से ज्यादा पात्र वृद्ध अगर मिलते हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा. यही कारण है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही तय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है.
क्या है सरकार पेंशन योजना
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार के साथ अलग-अलग राज्य की सरकारें भी अपने यहां बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना संचालित करती हैं. हालांकि हर राज्य की धनराशि अलग-अलग है. यहां बात हो रही है उत्तर प्रदेश की यहां लगभग 56 लाभार्थी इस योजना में एनरोल्ड हैं. जिसके तहत 60 वर्ष की उम्र पार करने वाले बुजुर्गों को 1000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है.. आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में 55,68,590 वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिला है और इस पर कुल 6,46,434.06 लाख रुपये की धनराशि खर्च हो चुकी है.
योजना बनी डिजिटल
ताकि पात्रों तक योजना का लाभ ठीक से पहुंच सके. इसके लिए पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाया गया है. अब कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने के लिए उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग https://sspy-up.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है. किसी को भी इसके लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होती है.. यह योजना मुख्य रूप से उन वृद्धजनों तक पहुंचने के लिए बनाई गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और पेंशन के माध्यम से अपने जीवन की आवश्यकताएं पूरी कर सकें..