जनगणना कब होगी…सबके मन में यह सवाल है. इसका जवाब है- 2025 की शुरुआत में सरकार जनगणना कराएगी. हालांकि, सरकार ने अब तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. जनगणना वैसे तो हर 10 साल में की जाती है. आखिरी बार 2011 में जनगणना हुई थी पर कोराना महामारी के कारण जनगणना नहीं हो पाई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की शुरुआत में जनगणना हो सकती है. जनसंख्या के आंकड़े 2026 तक घोषित होंगे. हालांकि, जाति जनगणना पर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. खास बात है कि इस बार जनगणना के दौरान, 31 सवाल पूछे जाएंगे. रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त कार्यालय ने सभी सवाल तैयार कर लिए हैं. आइये जानते हैं, क्या-क्या होंगे सवाल…
इंटरनेट कनेक्शन, लैंडलाइन, टेलीफोन, एक (बेसिक) मोबाइल या स्मार्टफोन, साइकिल, स्कूटर, बाइक, कार, जीप और वैन आदि की उपलब्धा से जुड़े सवाल होंगे. परिवार से यह भी पूछा जाएगा कि वह कौन सा अनाज खाते हैं, उनके पीने के पानी और लाइट के मुख्य स्रोत क्या हैं, शौचालयों तक उनकी पहुंच है या नहीं; शौचालयों के प्रकार, नहाने की सुविधा, रसोई और एलपीजी कनेक्शन की उपलब्धता, खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मुख्य ईंधन, रेडियो सेट उपलब्ध है या नहीं.
घर की मुखिया के बारे भी होगा सवाल
इस बार, लोगों से फर्श में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख सामग्रियों के बारे में भी पूछा जाएगा, उनके घर की छत और फर्श, घर की स्थिति, घर में लोगों की संख्या, क्या घर की मुखिया महिला है, एससी हैं या फिर एसटी, घर के स्वामित्व में विशेष रूप से रहने वाले कमरों की संख्या और घर में विवाहित जोड़ों की संख्या क्या है…जैसे सवाल पूछे जाएंगे.
ऑनलाइन जनगणना जरूरी
जानकारी के अनुसार, डोर टु डोर जनगणना के अलावा लोगों को इस बार ऑनलाइन जनगणना फॉर्म भरकर खुद सारी डिटेल भरने का भी ऑप्शन मिलेगा. जिन्हें स्व-गणना करना हैं, उन्हें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.