NPS Pension Scheme: हर कोई करोड़पति बनना चाहता है. आपके इस सपने को ये स्कीम पूरा कर देगी. इस स्कीम में निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद हर महीने आप पर पैसों की बारिश होगी और घर बैठे ही आपके अकाउंट में खटाखट करीब 35 हजार रुपये आएंगे. इस सरकारी स्कीम का नाम है नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) है, जिसके नियमों में हाल ही में बड़ा बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं कि नए नियम आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित होंगे और ये स्कीम आपको कैसे करोड़पति बना देगी.
नए नियम से ज्यादा फायदेमंद हुई NPS
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में एनपीएस के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. नए नियम के अनुसार अब आपकी बेसिक सैलरी से एनपीएस में जाने वाला योगदान पहले से ज्यादा होगा. इसके निवेशकों को रिटारमेंट के बाद पहले से ज्यादा पैसा मिलेगा. साथ ही महीने मिलने वाली पेंशन में भी इजाफा होगा. नए नियमों के बाद आपकी मंथली पेंशन में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. आइए जानते हैं कैसे-
ये भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं पर बर्बरता, आग में फूंके घर, महिलाओं के साथ ऐसी दरिंदगी... जानकर कांप जाएगा कलेजा!
बेसिक सैलरी से अब 14% की कटौती
नए नियम के अनुसार, अब आपका एंम्प्लॉयर आपकी बेसिक सैलरी में से एनपीएस में योगदान के लिए 14 फीसदी कटौती करेगा. यह पहले 10% ही थी. हालांकि इससे आपकी इनहैंड सैलरी थोड़ी कम जरूर हो जाएगी, लेकिन रिटायरमेंट के बाद आपको अधिक फायदा मिलेगा. इसके आपका रिटायरमेंट कॉर्पस बढ़ेगा. एन्युटी वैल्यू भी ज्यादा होगी और लम्प सम अमाउंट भी बढ़ जाएगा.
जरूर पढ़ें: Bangladesh Crisis से भारत को होगा बड़ा फायदा, इस इंडस्ट्री में युवाओं को मिलेंगे बड़े मौके?
मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 30 साल की उम्र में 40,000 रुपये है. नए नियम के अनुसार, एनपीसी के लिए 14 फीसदी की कटौती होगी. इस तरह आप हर महीने 5600 रुपये एनपीएस में इन्वेस्ट करेंगे. तो इस निवेश पर आपको सालाना अनुमानित रिटर्न 10% होगा. 60 साल की रिटायरमेंट उम्र तक आप 30 साल में कुल 20,16,000 रुपये निवेश करेंगे. हालांकि, 30 साल बाद आपका कुल कॉर्पस अमाउंट 1,27,64,222 रुपये होगा. यह अमाउंट एक करोड़ रुपये से अधिक बनता है. वहीं आपको पेंशन के रूप में 34,038 रुपये यानी लगभग 35 हजार रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Hindu Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं को क्यों निशाना बना रहे हैं उपद्रवी?