Train Cancelled: एक बार फिर रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल करने का फरमान जारी किया है. आपको बता दें कि शेष बचे अगस्त के दिनों व सितंबर में कुल 52 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. जिनमें कुछ ट्रेनों के स्टेशन बदलकर चलाया जाएगा. साथ ही कुछ को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. वहीं अधिकतर ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया है. यदि आप कहीं जाने का प्लान र रहे हैं तो टिकट बुक कराने से पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची देखना बहुत जरूरी है. जानकारी के अनुसार भोपाल से बिलासपुर, भोपाल से कटनी और भोपाल से जबलपुर इन रूट्स की ज्यादातर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. रेल कैंसिल करने के पीछे रेलवे ने ट्रैक मेंटिनेंस का ही कारण बताया है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10, 12 सितंबर
डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स 6, 9, 11, 13 सितंबर
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त, 11 सितंबर
रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 28 अगस्त4, 11 सितंबर
संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर
भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर
अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर
6 सितंबर, अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर
शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर
हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5, 7 सितंबर
संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त
कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 24 अगस्त, 1, 8 सितंबर
दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 25 अगस्त, 2, 9 सितंबर
बीना-दमोह पैसेंजर 25 अगस्त से 13 सितंबर तक
बीना-कटनी मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
कटनी-बीना मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
दमोह-बीना पैसेंजर 26 अगस्त से 14 सितंबर तक
सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12 सितंबर
उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त
शालीमार-उदयपुर सिटी 25 अगस्त, 1 सितंबर
कोलकाता-मदार जंक्शन 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर
मदार जंक्शन-कोलकाता 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
लालगड़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर
निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स 27 अगस्त, 3 सितंबर
अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स 29 अगस्त, 5 सितंबर
जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 3 सितंबर
सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स 4, 8 सितंबर
निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर
श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर
पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर
भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर
अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर
उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर