7th Pay Commission: इन दिनों कर्मचारियों को एक ही चीज का बेसब्री से इंतजार है. उसका नाम है बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता. आपको जानकर खुशी होगी कि इस राज्य की सरकार ने 4 प्रतिशत डीए बढोतरी का ऐलान कर दिया है. यही नहीं इसी माह खाते में बढ़ा डीए क्रेडिट भी किया जाएगा. यही नहीं डीए जुलाई माह से देय होगा. यानि तीन माह का एरियर भी सैलरी में ही जोड़कर भेजा जाएगा. हालांकि केन्द्रीय कर्मचारियों को अभी इस घोषणा के लिए थोड़ा सा इंतजार और करना होगा. बताया जा रहा है कि 1 नवंबर को दिवाली है. उससे पहले ही केन्द्रीय कर्मचारियों को भी गुड न्यूज मिल जाएगी. आइये जानते हैं किनके खाते में पैसा जमा होने लगा है...
यह भी पढ़ें : Big Relief : कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकार ने पलभर में किया बड़ा ऐलान! करोड़ों वाहनों को नहीं देना होगा टोल टैक्स
हुई ये बड़ी घोषणा
आपको बता दें कि हिमाचल की राज्य सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से 1.80 लाख सरकारी कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनभोगियों के लिए 4% लंबित महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक लंबित महंगाई भत्ता जारी करने से राज्य के खजाने पर हर साल 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनका वेतन और पेंशन क्रमशः 1 और 9 नवंबर के बजाय 28 अक्टूबर को ही जारी कर दिया जाएगा. यानि दिवाली से जस्ट पहले ही कर्माचरियों के खाते में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा. ताकि लोगों को त्योहार मनाने में कोई भी परेशानी न आए...
पेंशनर्स क्लियर होगा एरियर
इसके अलावा, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने 75 साल से अधिक उम्र वाले पेंशनर्स को पेंडिंग एरियर की पूरी राशि का भुगतान करने का भी ऐलान किया है. इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में वेतन और पेंशन बकाया पर कुल 202 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बकाया राशि की 20,000 रुपये की अतिरिक्त किस्त जारी करने के संबंध में भी घोषणा की.
ये मांग भी पूरी होने की उम्मीद
बन सकती है सहमती
आपको बता दे कि काफी समय से कर्मचारी एसोशिएशन फिटमेंट फेक्टर की मांग कर रही है. लेकिन हर साल आश्वसन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता है. अब सूत्रों का दावा है कि वित्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के फिटमेंट फेक्टर को बढ़ाने की मांग कर रही है. जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल आएगा. यह खुशखबरी भी कर्मचारियों को दीवाली के आसपास ही मिलेगी. ऐसी सूचना मिल रही है. आपको बता दें कि फिटमेंट फेक्टर में लंबे समय से कोई भढोतरी नहीं हुई है.