7th Pay: 50 लाख कर्मचारियों के आए अच्छे दिन, सैलरी में होगा 8,000 रुपए का इजाफा

7th Pay Commission basic salary haike: अगर आप भी केन्द्र सरकार के कर्मचारी है तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अगस्त माह में केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने की बात चल रही है. यदि ऐसा होता है तो बेसिक सैलरी बढ़कर 26000 रुपए प्रतिमाह हो जाएगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
7th-pay-commission
Advertisment

7th Pay Commission basic salary haike: 23 जुलाई को देश का आम बजट पेश कर दिय गया है. भले ही बजट में बेसिक सैलरी में इजाफा करने की चर्चा नहीं  हुई हो, लेकिन अगस्त के फर्स्ट वीक में ही वित्त विभाग की बैठक में ये फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों का दावा है कि सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर फाइल तैयार हो गई है. सिर्फ सरकार की मंजूरी का इंतजार है. आपको बता दें कि अभी तक केन्द्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी के नाम पर 18,000 रुपए दिये जाते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त माह में इसे बढ़ाकर 26000 रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojna: इन किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त, फाइल हुई तैयार

फिटमेंट फैक्टर को सहमती 

वित्त विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है.  जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत करने पर बात चल रही है. यदि ऐसा होता है तो केन्द्रीय कर्मचारियों के  न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. यानि कर्मचारियों का न्यूनतम वेतनमान बढ़कर 18000 के स्थान पर 26000 रुपए हो जाएगा. आपको बता दें कि टोटल सैलरी बेसिक सैलरी (basic salary haike)के आधार पर ही काउंट होती है.. 

ऐसे करें कैल्कुलेट 

यदि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 कर दिया जाएगा तो  कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये होगा. अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपका वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगा. न्यूनतम सैलरी में इजाफा होने की बात काफी दिनों से चल रही है. लेकिन किसी न किसी अड़चन की वजह से बात लटक जाती है. संबंधित अधिकारियों का मानना है कि इस बार फिटमेंट फेक्टर को लेकर घोषणा होना तय है.

7pay commission
Advertisment
Advertisment
Advertisment