7th Pay commission: संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट किया कि सरकार COVID-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के DA और DR के बकाए को जारी करने की संभावना नहीं दिख रही है. मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘नहीं’, जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने के DA/DR बकाए को जारी करने पर विचार कर रही है, जिसे COVID-19 के दौरान रोका गया था. उस समय सरकार ने इनकार कर दिया था. लेकिन सूत्रों का दावा है कि अब सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक हो गई है. हो सकता है दिवाली से पहले सरकार कर्मचारियों के खाते में रोका गया एरियर डाल दे...
यह भी पढ़ें : बन गई बात! PM मोदी ने कर दी बड़ी घोषणा, दिवाली से पहले खाते में आएगा बोनस, खुशियां हुई दोगुनी
डीए के साथ हो सकता है भुगतान
कोविड महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक परेशानी के कारण सरकार के वित्तीय दबाव को कम करने के लिए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का फैसला किया गया था. सूत्रों का दावा है कि सरकार 18 माह के एरियर को डीए के साथ देने की योजना बना रही है. हो सकता है दिवाली से पहले आने वाले महंगाई भत्ते के साथ ये पैसा भी आपके खाते में क्रेडिट हो जाए. हालांकि सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है. सिर्फ सूत्रों के हवाले से ही पाठकों को जानकारी दी जा रही है. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों की दिवाली से ठाट से मनेगी. क्योंकि सैलरी के साथ एक मोटा अमाउंट भी खाते में आ जाएगा...
इस दिन मिलेगी Dearness Allowance की खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक DA में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा. हाल ही में पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक कैबिनेट मिटिंग हुई है. जिसमें डीए को लेकर खास चर्चा नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले होने वाली बैठक में जरूर इसको लेकर मंजूरी मिल जाएगी. साथ ही बढ़ा हुआ डीए जुलाई माह से देय होगा. तीन माह का पैसा पात्र कर्मचारियों के खाते में एरियर के रूप में दिया जाएगा..
साल में दो बार बढ़ता है डीए
7वें वेतन आयोग के तहत यह DA बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है. इस बार बढ़ोतरी से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. केंद्र सरकार जल्द ही अक्तूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.