Advertisment

7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों की दोहरी हुई खुशी, सरकार ने दिया इतना बड़ा बोनस

दिवाली त्योहार के ठीक बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए आ गई है अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी, सरकार ने डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इसके बाद घरों में बंटने लगी है मिठाइयां.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
7th Pay Commission News Latest Updates
Advertisment

7th Pay Commission: सरकार की ओर से समय-समय पर कर्मचारियों के लिए कई तरह के ऐलान किए जाते हैं. कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए भी सरकार कई घोषणाएं करती है. दिवाली के ठीक बाद एक बार फिर लाखों कर्मचारियों की मौज आ गई है. क्योंकि सरकार ने इनके महंगाई भत्ते में बड़ा इजाफा किया है. मिली जानकारी के कर्मचारियों का 5 फीसदी डीए बढ़ाया गया है. यही वजह है कर्मचारियों के लिए त्योहार की खुशी के साथ-साथ बढ़ी हुई सैलरी भी लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. 

यह भी पढ़ें - School Closed Alert: स्कूलों में हुई छुट्टी की घोषणा, जानें कब-कब रहेंगे बंद

1.88 लाख कर्मचारियों की आई मौज

बता दें कि पहले डीआर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ते में भी 5 प्रतिशत का ऐलान त्रिपुरा सरकार की ओर से किया गया है. खास बात यह है कि यह बढ़ोतरी 1 नवंबर से लागू भी कर दी गई है. 

सरकार को 500 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च

इस ऐलान के साथ ही सरकारी खजाने पर भी 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि इस घोषणा ने न सिर्फ 1.6 लाख से ज्यादा बल्कि सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ 82 हजार पेंशधारकों को भी फायदा मिलेगा. यह बढ़ी हुई राशि 1 नवंबर से ही लागू कर दी गई है. 

7 साल से लागू है 7वां वेतन आयोग

बता दें कि त्रिपुरा राज्य में सात वर्ष यानी 2028 से ही 7वां वेतन आयोग लागू किया जा चुका है. तब से ही प्रदेशवासियों को लगातार बढ़कर ही आ रही है. बता दें कि वाम मोर्चा सरकार पारंपरिक तौर पर वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है.

बीजेपी सरकार ने भी इसे अलग-अलग चरणों में लोगों को मुहैया करवाया है. बता दें कि त्रिपुरा और केंद्र के कर्मचारियों के बीच डीए का अंतर अब 26 फीसदी से घटकर 21 फीसदी तक हो गया है. 

बता दें कि हाल में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से भी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. इस बढ़ोतरी को जुलाई महीने से ही लागू कर दिया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद डीए बढ़कर 53 फीसदी तक पहुंच गया था. 

यह भी पढ़ें - HDFC बैंक के खाताधारक नहीं कर पाएंगे UPI, वेबसाइट पर दी अहम जानकारी

 

7th pay commission dearness allowance utility 7th Pay Commission Latest Update Latest Utility News latest utility news today 7th pay comission latest news today 7th Pay commission news 7th Pay Commission latest news today 7th pay commission da latest news 7th pay commission new update 7th Pay Commission DA Latest Utility 7th Pay Commission DA Hik
Advertisment
Advertisment
Advertisment