Advertisment

8th Pay Commission: दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 26,000 रुपए हो जाएगी बेसिक सैलरी, फाइल हुई तैयार!

8th Pay Commission: देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बताया जा रहा है कि इस दीवाली से पहले सरकार आठवां वेतनमान लागू कर सकती है. जिसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 26.000 रुपए हो जाएगी.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
8th-pay-commission (1)
Advertisment

8th Pay Commission:  देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बताया जा रहा है कि इस दीवाली से पहले सरकार  आठवां वेतनमान लागू कर सकती है. जिसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 26000 रुपए हो जाएगी. सूत्रों का दावा है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. क्योंकि विभागीय अधिकारी इसकी फाइल तैयार करने के काम में लगे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि आठवां वेतनमान लागू करने की मांग लंबे समय से उठ रही है...

यह भी पढ़ें : Onion Price Hike: प्याज फिर निकालने लगी आम आदमी के आंसू, 200% तक बढ़े दाम

बेसिक सैलरी में होगा इजाफा

दरअसल, अभी तक कर्मचारियों को बेसिक सैलरी 18000 रुपए दी जाती है. उसके बाद तमाम भत्ते लगाए जाते हैं. जब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बनती हैं. लेकिन काफी दिनों से मांग उठ रही है कि बेसिक सैलरी में इजाफा किया जाना चाहिए. यानि बेसिक सैलरी कम से कम 26000 रुपए होनी चाहिए. बजट सत्र में भी ये मांग उठी थी. लेकिन उस वक्त सरकार ने इस पर कोई बात नहीं की थी. अब बताया ज रहा है कि सरकार दीवाली से पहले कर्मचारियों को ये तोहफा देने की तैयारी कर रही है. इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. 

हर 10 साल में वेतनमान आयोग का गठन 

आपको बता दें कि भारत में अभी तक 7 वेतन आयोगों का गठन हो चुका है. पहले वेतनमान आयोग की अगर बात करें तो 1946 में बनाया गया था. वहीं लास्ट 7वां वेतन आयोग 28 फरवरी, 2014 को गठित हुआ था. अब आठवें वेतनमान आयोग पर चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग का गठन करने के लिए फाइल बनने लगी है. हालाकि 2024 तक ही आठवां वेतन आयोग अमल लाने की बात कही जा रही है. जिससे देश के एक करोड़ 12 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा.

 

utility 8th Pay Commission Latest Utility News latest utility news today 8th pay commission latest news 8th pay commission news matlab ki baatutility news New Rule for Debit Cardutility news light utility helicopter Latest Utility 8th pay commission date
Advertisment
Advertisment
Advertisment