8th pay commission: अगर आप भी 18 माह के एरियर का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि नेशनल इंक्रिमेंट का फायदा 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायरकर्मियों को दिया जाएगा. लेकिन अभी कर्मचारियों को कंफ्यूजन है कि इसका क्राइट एरिया क्या होगा. यानि इसका लाभ क्या सभी कर्मचारियों को मिलेगा. अथवा सिर्फ रिटायरमेंट वाले कर्मियों को ही इसका लाभ मिलेगा. बताया जा रहा है कि 4 नवंबर को सुप्रीम कोर्च में इसपर चर्चा होने की उम्मीद है. यदि फैसला कर्मचारियों के हक में आता है तो पूरे 18 माह का एरियर खातों में क्रेडिट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : EPFO : सरकार ने कर दिया उम्मीदों से परे काम, अब 9000 रुपए मिलेगी न्यूनतम पेंशन! जश्न का माहौल
4 माह के एरियर के लेकर खबर
आपको बता दें कि दिवाली से पहले केन्द्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा किया गया था. लेकिन अक्तूबर की सैलरी में अभी डीए जुड़कर नहीं आया है. बताया जा रहा है कि नवंबर महीने की पेंशन के साथ 53% DR का भुगतान किया जाएगा. यानि 4 महीनों का एरियर 4 तारीख को खाते में आएगा. जुलाई, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर महीने का DR का एरियर 4 तारीख को खाते में क्रेडिट किया जाना तय माना जा रहा है..
18 महीने का एरियर का भुगतान
सोशल मीडिया पे इन दिनों खबर है कि 18 महीनो का एरियर मिलेगा पर आपको बता दूँ कि ''मीडिया में जो खबरे चल रही है वो पूरी तरह फेक है, 18 महीनो का एरियर देने के ऊपर केंद्र सरकार ने साफ इंकार कर दिया है. 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच जो कर्मचारी रिटायर हुए है केवल उनको बढ़ी दर से ग्रेच्यूटी और लिव इनकेशमेंट का भुगतान करने के आदेश है. अब वही पैसा एरियर के रूप में भुगतान किया जा रहा है तो उसी को आधार बनाकर सोशल मीडिया पे दिन रात खबर चलाई जा रही है कि 18 महीनो का एरियर भुगतान किया जा रहा है पर सच्चाई कुछ और ही है,,