8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने हाल ही में सातवें आयोग के तहत कर्मचारियों के डीए और पेंशनभोगियों की डीआर में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की थी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए और बेसिक सैलरी में 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ. अब केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनभोगी आठवें वेतन आयोग की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग लाया जाता है. देश में सातवां वेतन आयोग लागू हुए 10 साल हो चुके हैं. भारत सरकार ने 28 फरवरी, 2014 को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) का गठन किया था.
ये भी पढ़ें: Israel-Iran: व्हाइट हाउस को थी ईरान पर हमले की जानकारी, इजराइल ने ईरानी रडार सिस्टम को किया बर्बाद
क्या बजट 2025 में होगा ऐलान?
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 8वें वेतन आयोग को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर किसी तरह कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में 8वें वेतन आयोग का ऐलान अगले साल फरवरी में केंद्रीय बजट 2025 पेश किए जाने के दौरान किया जाएगा. नया वेतन आयोग आने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में बढ़ोतरी होगी. आपको बता दें कि सैलरी में वृद्धि महंगाई और अन्य आर्थिक कारकों को ध्यान में रखते हुए तय होती है.
कितनी बढ़ सकती है सैलरी
सरकार 3.68 के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन हो सकता है. हालांकि, 7वें वेतन आयोग के दौरान भी यही तय किया गया था मगर फिटमेंट फैक्टर को 2.57 पर सेट किया गया. 8वें वेतन आयोग को लेकर मैट्रिक्स 1.92 के फिटमेंट फैक्टर का उपयोग करके तैयार किया जा सकता है.
8वें वेतन आयोग की सिफारिशें अगर तय होती हैं तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 34,560 रुपये तक हो सकती है. इस तरह से करीब 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. पेंशनर्स को लेकर मिनिम पेंशन बढ़कर 17,280 रुपये हो जाएगी.