8th pay commission: अगर आप भी पेंशनभोगी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार ने पेंशनभोगियों के कुछ नियमों में संसोधन किया है. जानकारी के मुताबिक, केरल हाईकोर्ट ने पेंशनभोगियों के लिए बहुत ही बड़ा फैसला सुनाया है. केरल हाईकोर्ट ने कहा कि पेंशन एक संवैधानिक अधिकार है. पेंशन देना या ना देना ये किसी सरकार की इच्छा पर निर्भर नहीं है. पेंशन संविधान के द्वारा दिए गए अधिकार का फल है. सरकार इसे किसी भी सूरत में रोक नहीं सकती है. हालांकि सरकार के पास इसमें संसोधन करने के अधिकार हर समय मौजूद रहते हैं. आइये जानते हैं क्या हुआ है जरूरी बदलाव.
यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी! 18 माह के DA एरियर को लेकर बड़ा फैसला, इस तारीख को होगी पहली किस्त जारी, जश्न का माहौल
क्या हुआ संसोधन?
दरअसल, पेंशनभोगी पिछले काफी समय से मांग कर रहे थे कि पेंशन प्रणाली को अपडेट किया जाए. भारत पेंशनभोगी समाज ने कहा है कि कर्मचारी जब रिटायर होता है तो उनकी बेसिक वेतन का 50% पेंशन दिया जाता है लेकिन पहले 70% देने का नियम था जिसको खत्म किया गया. मांग है कि अंतिम बेसिक वेतन का 67% पेंशन का भुगतान किया जाए. अब देखना है कि केंद्र सरकार क्या निर्णय लेती है. हालांकि सरकार ने अभी अंतिम सैलरी का 50 प्रतिशत ही पेंशन के रूप में देने का विचार किया है. अब देखना हो कि सरकार पेंशनभोगियों की मांग को लेकर क्या निर्णय लेती है..
पेंशन में 5%, 10% पेंशन बढ़ोतरी जरूरी
भारत पेंशनभोगी समाज ने एक और बड़ी मांग केंद्र सरकार से की है कि 65 साल पर 5%, 70 साल पर 10%, 75 साल पर 15% पेंशन बढ़ोतरी अगर होती है तो पेंशनभोगियों में जीने की इच्छा पैदा होगी उनमें एक नई ऊर्जा उत्पन्न होगी. इसलिए इस कल्याणकारी योजना को तुरन्त लागू किया जाए इससे पेंशनभोगियों को फायदा होगा. अभी तक नियम है कि जब पेंशनधारक की उम्र 80 साल होती है तो उसमें कुछ बढ़ोतरी की जाती है.. क्योंकि 80 साल उम्र ज्यादा है इसलिए इसका लाभ कुछ ही पेंशनभोगी उठा पाते हैं. क्योंकि ज्यादातर 80 साल तक भगवान के पास चले जाते हैं..
क्या हैं DSP एकाउंट के फायदे
डिफेंस के पेंशनभोगी अपने पेंशन अकाउंट को डीएसपी अकाउंट में चेंज करा ले जिससे उनको ढेरो सारे फायदे मिल पाएंगे. इसके लिए आपको बैंक में जाकर एप्लीकेशन देकर डीएसपी अकाउंट में अपने खाते को चेंज कराना होगा. आपको बता दें कि सामान्य पेंशन अकाउंट में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है. लेकिन डीएसपी पेंशन अकाउंट में व्यक्तिगत दुर्घटना होने पर बीमा कवर मिलता है. 2 महीने की वेतन के बराबर एडवांस में 40000 रुपए तक निकालने की सुविधा मिलती है..