8th Pay Commission News: सरकारी कर्मचारियों में आठवें वेतन आयोग को लेकर खुशी का माहौल है. क्योंकि आठवां वेतन आयोग लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में बंपर वृद्धि देखने को मिलेगी. ऐसे में कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल, केंद्र सरकार और वित्तीय विभागों में आठवें वेतन आयोग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों के अनुसार आने वाले कुछ समय में सातवें वेतन आयोग की जगह आठवां वेतन आयोग लागू कर दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान महंगाई के प्रभाव और सीमित सैलरी के कारण कर्मचारी अपनी जरूरतों के मुताबिक कार्यों को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: सरकार ने जारी की पीएम किसान योजना की लिस्ट, एक झटके में हटा दिए इन लोगों के नाम...करें चेक
जल्द लागू होगा 8वां वेतन आयोग
ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की पेरशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही इसका समाधान कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में सातवें वेतन आयोग को 8 साल पूरे हो चुके हैं. जबकि सरकार नियम के अनुसार अब इसके केवल दो साल ही शेष हैं. दो साल बाद सरकार की तरफ से नया वेतन आयोग लागू किया जाएगा, जो सभी राज्यों में मान्य होगा. इस हिसाब से कर्मचारियों को अभी आठवें वेतन आयोग का दो साल और इंतजार करना होगा. हालांकि चर्चा है कि आठवें वेतन आयोग को लेकर सरकार की तरफ से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, जो 1 जनवरी 2026 को लाया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: सरकार ने जारी किया ई-श्रम कार्ड का पैसा! लिस्ट में तुरंत चेक करें अपना नाम
आठवें वेतन आयोग से जुड़ी जानकारी
दरअसल, आठवें वेतन आयोग की मांग का प्रमुख कारण देश में बढ़ रही महंगाई है. सातवें वेतन आयोग के तहत मिल रहे वेतन से अब सरकारी कर्मचारी संतुष्ट नहीं हैं और आठवें वेतन आयोग की मांग कर रहे हैं. वेतन आयोग लागू होने से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता काफी हद तक बढ़ जाएगा, जिससे उनको काफी राहत मिलेगी.