Advertisment

8th Pay Commission: लो कट गया क्लेश! अब 26000 रुपए हो जाएगी बेसिक सैलरी, दिवाली से पहले मिली दोहरी खुशी

8th Pay Commission: त्योहारी सीजन चल रहा है, सरकारें जमकर जनहितकारी योजनाओं की घोषणाएं कर रही हैं. ऐसे में बड़ी जानकारी हाथ लग रही है. सूत्रों का दावा है कि सरकार इस दिवाली पर वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने जा रही है. जी हां जानकारी मिल रही है कि अब सरकार बेसिक सैलरी में इजाफा करने वाली है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Govt-scheme-4
Advertisment

8th Pay Commission:  त्योहारी सीजन चल रहा है, सरकारें जमकर जनहितकारी योजनाओं की घोषणाएं कर रही हैं. ऐसे में बड़ी जानकारी हाथ लग रही है. सूत्रों का दावा है कि सरकार इस दिवाली पर वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने जा रही है. जी हां जानकारी मिल रही है कि अब सरकार बेसिक सैलरी में इजाफा करने वाली है. अभी तक कर्मचारियों के बेसिक सैलरी के तौर पर 18000 रुपए दिये जाते हैं. सूत्रों की माने तो बेसिक सैलरी में पूरे 8000  रुपए का इजाफा होना तय है.  यानि अब सभी केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 26000 रुपए होने के पूरे चांस हैं. क्योंकि बजट के दौरान सरकार ने आठवें वेतन आयोग की बातों को सिरे से खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें : PM Kisan yojna: अभी तक भी खाते में नहीं आई 18वीं किस्त तो कर लें ये काम, खाते में क्रेडिट होंगे 5000 रुपए! , इस दिन मिलेगी दोहरी खुशी

बेसिक सैलरी में होगा इजाफा

दरअसल, अभी तक कर्मचारियों को बेसिक सैलरी 18000 रुपए दी जाती है. उसके बाद तमाम भत्ते लगाए जाते हैं. जब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बनती हैं. लेकिन काफी दिनों से मांग उठ रही है कि बेसिक सैलरी में इजाफा किया जाना चाहिए. यानि बेसिक सैलरी कम से कम 26000 रुपए होनी चाहिए. बजट सत्र में भी ये मांग उठी थी. लेकिन उस वक्त सरकार ने इस पर कोई बात नहीं की थी. अब बताया ज रहा है कि सरकार दीवाली से पहले कर्मचारियों को ये तोहफा देने की तैयारी कर रही है. इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. 

हर 10 साल में वेतनमान आयोग का गठन 

आपको बता दें कि भारत में अभी तक 7 वेतन आयोगों का गठन हो चुका है. पहले वेतनमान आयोग की अगर बात करें तो 1946 में बनाया गया था. वहीं लास्ट 7वां वेतन आयोग 28 फरवरी, 2014 को गठित हुआ था. अब आठवें वेतनमान आयोग पर चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग का गठन करने के लिए फाइल बनने लगी है. हालाकि 2024 तक ही आठवां वेतन आयोग अमल लाने की बात कही जा रही है. जिससे देश के एक करोड़ 12 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा.

महंगाई भत्ता में इजाफा

वहीं खबर मिल रही है कि दिवाली से पहले ही सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है.  जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 54 फीसदी हो जाएगा. यही नहीं सूचना है कि बढा हुआ डीए जुलाई महा से  काउंट किया जाएगा. यानि तीन माह का पैसा कर्मचारियों के खाते में एरियर के रूप में जमा किया जाएगा... 

utility 8th Pay Commission Latest Utility News 8th pay commission salary calculator 8th pay commission salary increase 8th pay commission latest news Latest Utility 8th pay commission date
Advertisment
Advertisment
Advertisment