Advertisment

High Alert: मार्केट में आया फ्रॉड का नया तरीका,जल्दी जान लें कहीं अगला नंबर आपका न हो

High Alert: शादी का सीजन आ चुका है और इस दौरान लोगों को तरह-तरह के इनविटेशन मिलते हैं. कुछ लोग खुद घर आकर शादी का कार्ड देते हैं, तो कुछ लोग इसे वाट्सएप पर भेज देते हैं. लेकिन इन्विटेशन भेजने का तरीका बदलने के साथ-साथ एक नया खतरा भी सामने आया है – शादी के कार्ड के बहाने ठगी का स्कैम .

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Wedding Card Scam

मार्केट में आया फ्रॉड का नया तरीका,जल्दी जान लें कहीं अगला नंबर आपका न हो

Advertisment

High Alert: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान लोग शादी के कार्ड भेजने के लिए नए तरीके अपनाते हैं. पहले जहां लोग कार्ड हाथ से बांटते थे, अब वो व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए डिजिटल कार्ड भेजते हैं. जो लोग दूर रहते हैं, उनके लिए ये एक अच्छा तरीका है. लेकिन इसी दौरान कुछ ठग भी इस मौके का फायदा उठा रहे हैं और शादी के कार्ड के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे हैं. 

कैसे होता है ये धोखाधड़ी?

ठग अब शादी के कार्ड जैसा दिखने वाली एक फाइल भेजते हैं, जिसे APK फाइल कहा जाता है. ये फाइल एक लिंक के रूप में होती है, जो व्हाट्सएप पर भेजी जाती है. जब आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपके फोन का क्लोन बन जाता है और ठग आपके फोन की सारी जानकारी चुरा लेते हैं. इसके बाद वे आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. 

क्या करें, कैसे बचें इस धोखाधड़ी से?

अगर आपको किसी अनजान नंबर से शादी का कार्ड आता है और उसमें लिंक क्लिक करने के लिए कहा जाता है, तो उसे बिल्कुल भी न खोलें. अगर आपने गलती से उस लिंक पर क्लिक कर दिया है, तो तुरंत अपने फोन की सुरक्षा चेक करें और किसी साइबर एक्सपर्ट से मदद लें. 

अगर ठगी का शिकार हो जाएं, तो क्या करें?

अगर आपको लगता है कि किसी ने आपको धोखा दिया है और आपकी जानकारी चुराई है, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत करें. आप साइबर क्राइम के राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, आप साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/webform/helpline.aspx पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. 

सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें

शादी का सीजन है, लेकिन इस दौरान आपको डिजिटल कार्ड भेजते समय पूरी सतर्कता बना के रखनी चाहिए. शादी के कार्ड के बहाने ठग आपकी मेहनत की कमाई को पल भर में चुरा सकते हैं, इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सौ बार सोचें . अपनी ऑनलाइन सुरक्षा (security ) को हमेशा मजबूत कर के रखें और किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें. 

याद रखें, थोड़ी सी सतर्कता से आप इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं और शादी का मजा भी सुरक्षित तरीके से ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें - सड़कों पर पसरा सन्नाटा, लगा दिया गया लॉकडाउन! घर में भर लो इतने दिन का राशन

utility news in hindi Latest Utility News utility hindi news Latest Utility Utilities news in Hindi Wedding Card Scam
Advertisment
Advertisment
Advertisment