Advertisment

खुशी से उछल पड़े लोग! मोदी सरकार ने कर दी रुपयों की व्यवस्था, अब घर बैठे-बिठाए मिलेगा कैश

लो भाई...अब मोदी सरकार ने बहुत बड़ी घोषणा कर दी है, जिन लोगों को कैश की दिक्कत आती है...सरकार ने उनकी समस्या का परमानेंट समाधान कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Aadhaar Enabled Payment System

खुशी से उछल पड़े लोग! मोदी सरकार ने कर दी रुपयों की व्यवस्था, अब घर बैठे-बिठाए मिलेगा कैश

Advertisment

तेजी से भागती इस दुनिया में कोई फैसिलिटी आपको घर पर ही मिल जाए तो उसके क्या कहने और अगर यह फैसिलिटी घर पर ही कैश में पैसे मिलने की हो जाए तो फिर सोने पर सुहागा है. खास बात लेकिन अब मोदी सरकार में यह सिर्फ मुहावरे में सिमटकर रहने वाली सोच नहीं है बल्कि यह प्रैक्टिकली भी आजमाने वाली सर्विस है. इसके लिए बाकायदा सिस्टम भी जनरेट हो गया है और इस सिस्टम को आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एक मैसेज से समझ सकते हैं, जिसमें लिखा है... क्या आपको तत्काल कैश की जरूरत है, लेकिन आपके पास बैंक जाने का समय नहीं है. चिंता ना करें. आईपीपीबी ऑनलाइन आधार एटीएम यानी कि एईपीएस सर्विस के साथ अपने घर बैठे आराम से कैश निकाल सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  बड़ी खबरः अभी-अभी सरकार ने जारी कर दी राशन कार्ड की नई सूची, इन लोगों के काट दिए नाम...तुरंत करें चेक

अब घर पर ही मिलेगा कैश

आपका डाकिया अब आपके दरवाजे पर कैश निकालने में आपकी मदद कर रहा है. अभी लाभ उठाएं, क्योंकि फिर कहीं देर ना हो जाएॉ. अब आप पूछ रहे होंगे कि कौन सा सिस्टम है. कैसी सर्विस है तो हम आपको बताते हैं कि सर्विस को शुरू किया गया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी कि आईपीपीबी ने और इसका नाम रखा गया है ऑनलाइन आधार एटीएम सर्विस और इसे दिया जा रहा है इन बिल्ड पेमेंट सिस्टम यानी कि एईपीएस के जरिए यानी कि सर्विस के जरिए आप अपने घर से बाहर निकले बिना ही आसानी से कैश हासिल कर सकते हैं. यानी कि स्थानीय डाकिया आपके घर तक कैश पहुंचा देगा. खास बात यह है कि कैश निकालने के लिए भी आपको बहुत संघर्ष करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. आप आसानी से आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम यानी कि एईपीएस के जरिए अपने बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करके कैश निकाल सकते हैं.या फिर आधार से जुड़े अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  BIG NEWS: मोदी सरकार के इस ऐलान की चारों तरफ चर्चा? एक झटके में खत्म कर महिलाओं की सारी टेंशन

आखिर यह एईपीएस है क्या

तो आइए जानते हैं कि आखिर यह एईपीएस है क्या. आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम एईपीएस एक पेमेंट सर्विस है जो कि बैंक ग्राहकों को अपने आधार इनेबल बैंक अकाउंट तक पहुंचने और फिर बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस के माध्यम से बाकी अकाउंट्स की जांच कैश विदड्रावल कैश ट्रांजैक्शन जैसे बुनियादी बैंकिंग लेनदेन के लिए आधार को अपनी पहचान के रूप में उपयोग करने की अनुमति देती है. एईपीएस के तहत दी जाने वाली सेवाएं निकासी बैलेंस इंक्वायरी मिनी स्टेटमेंट आधार से आधार फंड ट्रांसफर यह सब कुछ किया जाता है. यानी एनपीसीआई के अनुसार बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस एक स्वीकृत बैंक एजेंट है जो किसी भी बैंक ग्राहक को माइक्रो एटीएम टर्मिनल का उपयोग करके बुनियादी बैंकिंग सेवा प्रदान करता है जो उनकी बैंक बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस सेवा का लाभ उठाना चाहता है. 

Modi Government Sarkari Yojana sarkari yojana news Aadhaar Enabled Payment System
Advertisment
Advertisment
Advertisment