AC Care Tips: आपकी लापरवाही पड़ जाएगी भारी, ये चीजें नजरअंदाज की तो खराब हो जाएगी AC

AC Care Tips: AC तो अधिकांश लोगों के घर होता है, पर हमें उसे सहेजना नहीं आता. कई बार हमारी छोटी-मोटी लापरवाही से पूरी AC खराब हो जाती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
AC Care Tips

AC Care Tips

Advertisment

AC Care Tips: भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. पर यह राहत इतनी भी नहीं कि लोग बिना AC के घरों में रह सकें. मानसून और बारिश के बाद भी लोग AC का इस्तेमाल कर रहे हैं. मौसम कोई भी हो आपको AC का इस्तेमाल करते वक्त थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए नहीं तो AC कब बंद हो जाएगा, पता भी नहीं चलेगा. तो आइये आज जानते हैं कि AC चलाते वक्त आपको क्या ध्यान देना चाहिए.  

यह भी पढ़ें- Bank FD: इस बैंक ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, लोगों को हो रहा है बंपर फायदा; ऐसे करें अप्लाई

सीजन शुरू होते ही कराएं सर्विंसिंग

लोग ऐसी तो खूब चलाते हैं पर AC की सर्विसिंग में वे कंजूसी करते हैं. किसी भी AC की साल में दो सर्विसिंग बहुत जरूरी है. ऐसे में एक सवाल है कि लोगों को कब-कब AC की सर्विसिंग करवानी चाहिए. पहली सर्विसिंग आपको अप्रैल में करवाना चाहिए, जब ठंड के मौसम के बाद आप पहली बार AC शुरू करेंगे. 

AC से पानी निकलने पर हो जाएं अलर्ट

लोग क्या करते हैं कि सीजन भर पहले तो जमकर AC चलाते हैं फिर ठंड आते ही ऐसी बंद कर देते हैं और दोबारा गर्मी आने पर बिना सर्विसिंग AC शुरू कर देते हैं. इस केस में आपके AC के खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं क्योंकि इसके अंदर काफी गंदगी हो जाती है, जो ऐसी में नुकसान करता है. 

यह भी पढ़ें- RBI ने आम जनता को पैसे कमाने का दिया बड़ा मौका, एक झटके में बनेंगे लखप​ति, जानें क्या है योजना

आपने कई बार देखा होगा कि ऐसी चलाते वक्त उसमें से कई बार पानी निकलता है. मानसून के सीजन में ऐसा अधिक होता है. हम इसे मौसम की नमी मानकर नजर अंदाज कर देते हैं. AC से पानी निकलना लीक होने का संकेत है न कि मौसम का. अगर आपने लीक को सही नहीं करवाया तो कुछ समय बाद आपके AC की गैस भी खत्म हो जाएगी. इसके बाद आपको लीक के साथ-साथ गैस भी भरवाना पड़ जाएगा. AC के लीक होने से AC के खराब होने के चांस भी बढ़ जाते हैं.

AC Care
Advertisment
Advertisment
Advertisment