Advertisment

Aeroplane Journey Tips: यह फल लेकर हवाईजहाज में नहीं कर सकते यात्रा, इस फ्रूट से आग लगने का खतरा

Aeroplane Journey Tips: क्या आप जानते हैं एक ऐसा फल है, जिसे लेकर आप हवाई जहाज में यात्रा नहीं कर सकते. आइये जानते हैं हवाई यात्रा से जुड़े कुछ नियम…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
fight in flight

Flight

आज कल समय बहुत कीमती है. अपने समय की बचत के लिए लोग इस वजह से हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग अभी पहली बार यात्रा करेंगे या फिर वे अपने करीबी को हवाईयात्रा करवाना चाहते हैं लेकिन उन्हें हवाई जहाज की यात्रा से जुड़े नियमों की जानकारी नहीं होती. हवाई यात्रा के कुछ नियम होते हैं, जिन्हें मानना हर व्यक्ति के लिए जरूरी होता है. 

Advertisment

पहली बार यात्रा करने वाले लोगों को केबिन और चेक-इन बैगेज के बारे में जानकारी होना जरूरी है, जिससे आप परेशानी से बच सकते हैं. अगर आफको नियमों की जानकारी है तो चेकिंग के दौरान आपका काफी समय बच सकता है. आइये आज आपको बताते हैं हवाई यात्रा से जुड़े कुछ नियम...

यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप केस का सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, SC में आज होगी सुनवाई

इन चीजों को लेकर न करें यात्रा

Advertisment

हवाईयात्रा के दौरान आपको मांस, फल, सब्जियों और पौधे ले जाने प मनाही है. इसके अलावा, बेसबॉस बैट, स्की पोल, धनुष-बाण सहित अन्य खेल उपकरण पर भी प्रतिबंध है. हवाई जहाज में आप लाइटर और माचिस भी नहीं ले जा सकते हैं. काली मिर्च, बंदूक और डंडे जैसी चीजें भी हवाईयात्रा के दौरान मना होता है. हवाईयात्रा में सिगरेट, गांजा, तंबाकू, हेरोइन और शराब जैसे नशीले पदार्थ ले जाने में भी मनाही है.

यह भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर झमाझम बारिश, स्कूल-दफ्तर जाने के लिए घर से नहीं निकल पा रहे लोग

इस फल को ले जाने पर भी प्रतिबंध

Advertisment

नारियल एक ऐसा फल है, जिसका धार्मिक महत्व बहुत होता है. पूजा इसके बिना अधूरी मानी जाती है. हवाईजहाज में आप नारियल भी नहीं ले जा सकते हैं फिर चाहे वह आधा हो या पिर साबुत. बता दें, सूखा नारियल ज्वलनशील पदार्थ होता है, इसलिए इसे ले जाना मना है. वहीं, कच्चे नारियल के सड़ने और फफूंद लगने का खतरा है. नारियल ले जाने के खास नियम हैं, स्पाइसजेट एयरलाइंस के मुताबिक चेक-इन बैगेज में आप छोटे-छोटे टुकड़ों में नारियल रखकर आप ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Earthquake Today: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी तीव्रता से कांपी धरती

 

Flight
Advertisment
Advertisment