Advertisment

Good News: अग्निवीरों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- देशभर में मनाई जा रही खुशी

केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले Agniveer Soldiers के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है, इस ऐलान की खबर लगते ही देशभर में खुशियां मनाई जा रही हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Agniveer News

Good News: अग्निवीरों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- देशभर में मनाई जा रही खुशी

Advertisment

Agniveer: पूर्व अग्निवीर के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल बनाने वाली ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड ब्रह्मोस एरोस्मिथ के लिए पद आरक्षित करेगी.  कंपनी तकनीकी प्रशासनिक और सुरक्षा समेत अन्य ब्रांच में पूर्व अग्निवीर को नौकरियां देंगी.  आपको बता दें कि ब्रह्मस एरोस्मिथ के लिए पदों को आरक्षित करने की घोषणा करने वाली डिफेंस सेक्टर की पहली कंपनी है.

यह खबर भी पढ़ें-  Alert: घर में भर लो एक महीने का सामान, एक अक्टूबर से बदल जाएंगे LPG Cylinder समेत इन चीजों भाव!

कम से कम 15 प्रतिशत पद अग्निवीर के लिए आरक्षित होंगे

कंपनी ने कहा कि तकनीकी और सामान्य प्रशासन में कम से कम 15 प्रतिशत पद अग्निवीर के लिए आरक्षित होंगे. आउटसोर्स
वर्क समेत प्रशासनिक और सुरक्षा भूमिका के 50 प्रतिशत पद उनके लिए रिजर्व होंगे. आदेश में कहा गया है कि ब्रह्मोस अपने 200 से ज्यादा इंडस्ट्री पार्टनर्स को ब्रह्मोस एरोस्मिथ से जुड़ी भूमिकाओं में अग्निवीर के लिए अपने वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत आरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. जान लीजिए कि ब्रह्महोस मिसाइल की ताकत कितनी होती है.

यह खबर भी पढ़ें-  Highway पर चलने वालों के लिए बड़ा झटका! सरकार ने Toll Tax से बचने के सारे जुगाड़ किए खत्म, आया नया System

क्या है बड़ा ऐलान

देखिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें बनाई जाती हैं, जिन्हें पनडुब्बियों जहाजों विमान या भूमि पर मौजूद प्लेटफार्म से लॉन्च किया जा सकता है. ब्रह्मोस मिसाइल 2.8 मैक यानी आवाज की रफ्तार से करीब तीन गुना ज्यादा तेजी से उड़ती है. कंपनी ने एक्स पर कहा कि भारत सरकार की अग्निपथ योजना के मुताबिक ब्रह्मोस एरोस्मिथ की घोषणा की है, जो भारतीय सशस्त्र बलों में 4 साल की सेवा देने के बाद राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने वाले हमारे अत्याधुनिक रक्षा संगठन के लिए एक मूल्यवान संपदा बन सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  Bad News: अभी-अभी देश के इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, राजनीतिक जगत में दौड़ी शोक की लहर

पूर्व अग्निवीर को भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण

इससे पहले बीएसएफ, सीआईएसएफ ने भी ऐलान किया था कि वह पूर्व अग्निवीर को भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण देगी बीएसएफ ने कहा था कि अग्निवीर को 4 साल की ट्रेनिंग के बाद तैयार किया जाता है. ऐसे में हमें जो तैयार सैनिक मिल रहे हैं इसके अलावा आयु सीमा में भी उनको रियायत दी जाएगी. 

Agniveer Agnipath Scheme agniveer agniveer army agniveer airforce notification Agniveer airforce agniveer airforce eligibility Agniveer Apply online agniveer eligibility
Advertisment
Advertisment