PM Kisan yojna: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपको परेशान कर सकती है. क्योंकि सरकार ने पीएम किसान निधि के अपात्र लाभार्थियों से निधि की वसूली शुरू कर दी है. अकेले बागपत जनपद से 267 किसानों से कुल 21 लाख 62 हजार रुपए की रिकवरी की गई है. इसके अलावा भी जिले के अन्य अपात्र किसानों को नोटिस भेजा गया है. इसलिए यदि आप भी योजना में घालमेल कर पैसा पा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. अगला नंबर आपका हो सकता है. फर्जी किसानों की फाइल बनकर तैयार हो गई है. साथ ही जिलाधिकारियों को डाटा सौंपा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : EPFO: 7 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खबर, इन खाता धारकों को नहीं मिलेगा 7 लाख की सुविधा लाभ
अकेले बागपत जिले में मिले 6000 अपात्र किसान
आपको बता दें कि अकेले बागपत जिले में 6000 किसान अपात्र पाए गए हैं. इनमें अधिवक्ता, पुलिस कर्मी, डॉक्टर सहित अन्य अपात्र किसान शामिल हैं. कृषि विभाग ने सभी अपात्र किसानों को नोटिस जारी किया है. साथ ही पैसा जमा न करने पर रिकवरी के नोटिस दिये गए हैं. यही नहीं पूरे प्रदेश में अपात्र किसानों के घर नोटिस भेजने की तैयारी विभाग कर रहा है. ऐसे सभी किसानों से रिकवरी करने के निर्देश हैं. जो फर्जी किसान बनकर योजना की बंदरबांट कर रहे हैं. इससे पहले ही सरकार ऐसे किसानों से स्वयं लाभार्थियों की सूची से नाम हटवाने के लिए कह दिया गया है..
देशभर में करोड़ों किसान हैं अपात्र
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि में इन दिनों फर्जीवाड़ा पनपने लगा है. कई लोग अपात्र होते हुए भी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. साथ ही योजना का लाभ पा भी रहे हैं. हालांकि सराकर ईकेवाईसी व भूसत्यापन के जरिये काफी लोगों को योजना से बाहर कर दिया है. लेकिन अभी भी देश में करो़ड़ों की संख्या में किसान हैं जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ धड़ल्ले से उठा रहे हैं.