भारत में आज भी करोड़ों लोग ऐसे है, जिनके पास दो वक्त का खाना तक नहीं है. आर्थिक रूप से कमजोर होने के वजह से उन्हें अपना पेट भरने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. ऐसे ही लोगों को सरकार मामूली दरों में अनाज देती है. इसके लिए सरकार लोगों के राशन कार्ड बनाती है. राशन कार्ड पर सरकार राशन के साथ-साथ विभिन्न चीजें उपलब्ध करवाती है.
राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड बनवाना पड़ता है. ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड बनवाना बहुत भारी पड़ता है. आपको दफ्तरों के बहुत सारे चक्कर काटने पड़ सकते हैं. इन सब में में कई माह बीत जाते हैं.
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजूबत कर रही है सरकार, बैंक खातों में फ्री में डाल रही है 14 हजार
सरकार ने लॉन्च की स्पेशल वेबसाइट
सरकार ने लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए बड़ा कदम लिया है. सरकार ने ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर दी है. इसके तहत कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. सरकार ने इसलके लिए एक नई वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है. इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की जानकारी मिल सकती है. इसी वेबसाइट पर आप फ्री में राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
खास बात है कि ऑनलाइन सुविधा शुरू होने के कारण लोगों को अब सरकारी दफ्तरों में नहीं भटकना पड़ेगा. 15 से 20 दिनों के भीतर आपको राशन कार्ड मिल सकता है.
राशन कार्ड के प्रकार
भारत सरकार ने तीन तरह के राशन कार्ड निर्धारित किए हैं. इसमें एपीएल राशन कार्ड, अपूर्णा राशन कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड शामिल हैं. राशन कार्ड विभिन्न श्रेणियों के आधार पर अलग-अलग आवंटित किए जाते हैं.
राशन कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
-
राशन कार्ड की मदद से सरकारी राशन की दुकानों से नाम मात्र की कीमत पर राशन मिलता है.
-
राशन कार्ड धारक को सरकार की मुख्य लाभार्थी योजना का भी लाभ मिलता है.
-
राशन कार्ड की मदद से शैक्षिणिक और चिकित्सा आदि के क्षेत्र में भी छूट मिलती है.