IMD Alert: ओडिशा से खतरा अब लगभग टल गया है. लेकिन अभी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश व धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को चेतावनी दी है. साथ ही अगले सात दिनों तक घरों से बाहर न निकलने के लिए भी कहा गया है. तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और लक्षद्वीप में बारिश की बहुत संभावना है. जताई गई है. यही नहीं भारी बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी चलेंगी. इसके लिए प्रशासन को भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है..
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana को लेकर दोहरी खुशखबरी, 19वीं किस्त के साथ हर खाते में क्रेडिट होंगे 5000 रुपए! फाइल हुई तैयार
यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुातबिक, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ- साथ आंधी और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना के लिए कृषि मौसम विभाग ने खास सलाह भी दी है. विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु और केरल में खड़ी फसलों से अतिरिक्त पानी निकाल दें. इसके अलावा काटी गई उपज को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है.. ताकि नुकसान को कम किया जा सके.. वहीं बागवानी फसलों और सब्जियों के लिए मेकैनिकल सपोर्ट के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें : सावधान: Online Shopping कर देगी कंगाल! शॉपिंग स्कैमर हुए एक्टीव, अकाउंट पर डाल रहे डाका, सरकार ने दी चेतावनी
कमजोर हुआ दाना
वहीं आपको बता दें कि ओडिशा पर बना लो प्रेशर एरिया कमजोर हो गया. हालांकि, संबंधित अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य Tropospheric स्तर तक फैला हुआ है. आपको बता दें कि हाल ही में दाना चक्रवात के चलते ओडिशा में तबाही का मंजर देखने को मिला था. वहां तेज हवाओं के साथ समुद्र की लहरों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था. हालांकि बाताया जा रहा है कि अब वहां हालात सामान्य हैं...