IMD Big Alert: उत्तर भारत से लगभग मानसून चला गया है. गुलाबी ठंड में दस्तक दे दी है. लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है. विगत दिवस मुंबई में हुई आंधी-तूफान के साथ हुई भारी बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बिग अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि अगले तीन दिनों तक कई हिस्सों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलने वाला है. इसलिए जरूरी सामान लेकर घरों में रख सकते हैं. क्योंकि हो सकता है बारिश के चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाए. आइये जानते हैं क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान...
यह भी पढ़ें : सावधान! मकान मालिकों के लिए नया फरमान, अब किराए पर नही दे सकेंगे मकान, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
यहां देखने को मिलेगा बारिश का रौद्र रूप
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पूर्वी मध्य अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. वहीं पूर्वोत्तर के राज्य असम, जम्मू और पाकिस्तान के क्षेत्रों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है. जिसका प्रभाव भारी बारिश का पूर्वानुमान होता है. यानि अगले तीन दिनों तक यहां भारी बारिश देखने को मिल सकती है. सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि आंधी और तूफान आने की प्रबल संभावनाएं हैं.
इन राज्यों में भी अलर्ट
दक्षिणी राज्य केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में अगले तीन दिनों तक तगड़ी बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं इसके अलावा गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात और मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मायानगनी मुंबई में गुरुवार देर रात अचानक आई आंधी-तूफान और भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया. इस दौरान ठाणे, मुलुंड, कुर्ला, घाटकोपर, दादर, वरली, अंधेरी-बांद्रा, बोरीवली में भारी बारिश हुई. जिससे इलाकों में जलभराव हो गया.
दिल्ली में मानसून चला गया
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां से मानसून लगभग जा चुका है. गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. रात में भी पंखे की हवा में लोगों को हल्की सर्दी सताने लगी है. हालांकि एक-दो दिन पहले लोग बिना एसी के गर्मी से बेहाल नजर आ रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि अब आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ जाएगा और दिवाली तक अच्छी ठंड पड़ने लगेगी. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.