Advertisment

सावधान! खून हो जाएगा जाम, सड़कों पर छा जाएगा अंधेरा, जम जाएगा नलों का पानी, UP में इस तारीख से पड़ेगी कड़ाके ठंड, IMD की चेतावनी

सावधान! आज 11 नवंबर हो गया है, लेकिन अभी तक लग ही नहीं रहा है कि सर्दियां आ गई हैं. लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले तीन दिन बाद उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. सड़कों पर अंधेरा छा जाएगा. यानि विजबल्टी जीरो हो जाएगी.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Heavy-Fog
Advertisment

सावधान! आज 11 नवंबर हो गया है, लेकिन अभी तक लग ही नहीं रहा है कि सर्दियां आ गई हैं. लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले तीन दिन बाद उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. सड़कों पर अंधेरा छा जाएगा. यानि विजबल्टी जीरो हो जाएगी. मौसम विभाग का मानना है कि इस बार सर्दी पहले से ज्यादा पड़ने वाली है. बताया जा रहा है कि नवंबर लास्ट तक हार्ड कंपा देने वाली ठंड का आगाज होने वाला है. इसलिए कहा गया है कि लोगों को अभी से इसके लिए तैयार रहना जरूरी है. IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी के कारण प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर सामान्य से कम बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें : DDA ने 34000 फ्लैट्स की बिक्री की शुरू, सिर्फ 12 लाख रुपए में मिल जाएगा सपनों का घर, खरीदारों की लगी भीड़

अचानक आएगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी मौसम साफ दिख रहा है. लेकिन अचानक तीन दिन बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. प्रदेश में 11, 12 और 13 नवंबर को मौसम साफ रहेगा.  लेकिन 15 नवंबर को अचानक से हार्ड कंपा देने वाली सर्दी का पूर्वानुमान है.  इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों में कोहरा पड़ सकता है. पश्चिमी यूपी के तराई बेल्ट में एक-दो जगह पर सुबह के समय धुंध और छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. हालांकि, अभी ठंड के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है.  बताया जा रहा है कि दिसंबर आते-आते ऐसी ठंड पडे़गी. जिसमें नलों का पानी भी जम जाता है. 

इतना रिकॅार्ड किया गया तापमान

UP में पिछले दिनों कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया था. अब यह 16 डिग्री से 17 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. चुर्क में 16.6 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 16.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, मेरठ में 17.2 डिग्री, अयोध्या में 17 डिग्री और कानपुर शहर में 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है.  नजीबाबाद में सबसे कम 28 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

बारिश बढ़ाएगी ढंड
 

यही नहीं मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जिसके बाद अचानक से ठंड का कहर देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि एक दम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. इसका कारण पश्चिमी विक्षोब को बताया जा रहा है. 

 

 

imd alert imd utility Bihar IMD Alert IMD Alert for delhi Latest Utility
Advertisment
Advertisment
Advertisment