अगर आप किसी सरकारी योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस योजना के बारे में पता होना चाहिए कि आप उस योजना के लिए पात्र भी हैं या फिर नहीं. जैसे आयुष्मान भारत योजना. इस योजना को भारत सरकार चलाती है. इसका लाभ सिर्फ पात्र लोगों को ही दिया जाता है. योजना में आपको मुफ्त इलाज मिलता है. आप जानते हैं, आखिर किसे इन योजनाओं का लाभ मिलता है. अगर नहीं तो आइये जानते हैं. जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है.
क्या है आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं. आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज होता है. इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है. इस योजना का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे जी रहे लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके. भारत सरकार की योजना के तहत कार्ड धारक हर साल पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है.
इन लोगों का नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत योजना के तहत, जहां कई लोग पात्र हैं और इस योजना का लाभ ले रहे हैं, उसी ओर दूसरी तरफ यह भी जानना जरुरी है कि आप इस योजना के लिए पात्र है या फिर नहीं. अगर आपका पीएफ खाता है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं. अगर आप ईएसआईसी का लाभ लेते हैं तो आपको आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता है.
इसके अलावा, संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग और टैक्स भरने वाले लोग भी आयुष्मान कार्ड योजना के लिए अपात्र हैं. अगर आपर सरकारी कर्मचारी हैं या फिर आप आर्थिक रूप से संपन्न है तो भी आप आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते हैं. मुफ्त इलाज के लिए ऐसे लोग अपात्र माने जाते हैं.