दिवाली के खास मौके पर मोदी सरकार ने बुजुर्गों को एक तोहफा दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुष्मान व वंदन कार्ड बुजुर्ग लाभार्थियों को सौंप दिया है. इसके साथ ही आयुष्मान योजना के नए चरण की भी शुरुआत हो गई है. यानी इस कार्ड से अब 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी इससे फायदा मिलेगा. आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज हो सकेगा. इसके तहत हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी मिल पाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: धनतेरस के दिन CM योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, यूपीवालों को दे दिया कमाई का बड़ा मौका
दिवाली पर पीएम मोदी ने किया शुभारंभ
पीएम मोदी ने इस दौरान 12850 करोड़ रपए की कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आयोजित किया गया था. पीएम मोदी की इस स्कीम से करीब लाखों बुजुर्गों को इससे फायदा मिलेगा. इससे देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिलने की उम्मीद है. अब तक इस स्कीम में कमजोर आए वर्ग के परिवारों को ही शामिल किया गया था, लेकिन इस साल दिवाली से पहले मोदी सरकार ने बुजुर्गों को भी तोहफा दिया है. अब बुजुर्गों को लेकर ऐसी कोई आय लिमिट नहीं है. पीएम मोदी ने दिल्ली में इस कार्यक्रम में कई बुजुर्गों को यह कार्ड सौंपे. बुजुर्गों को यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलेगी. इसे कैबिनेट ने 11 सितंबर साल 2024 को मंजूरी दी थी. इसके तहत देश के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा हो.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः DA के बाद मोदी सरकार का एक और बड़ा ऐलान- कर्मचारियों को दिया नायाब गिफ्ट
70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा लाभ
इस योजना के लाभार्थियों को अलग से कार्ड प्रदान किया जाएगा. यह फैमिली आयुष्मान प्लान से अलग रहेगा. वहीं अगर बात करें कि प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों का अब इससे क्या ताल्लुक रहेगा. सरकारी योजना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए चलने वाली हेल्थ योजना का लाभ लेने वाले बुजुर्गों के पास यह विकल्प होगा कि वह आयुष्मान कार्ड लें या फिर पहले से चल रही स्कीम में ही शामिल रहे यानी 70 साल से ज्यादा उम्र के जो बुजुर्ग हैं, वह या तो आयुष्मान कार्ड का फायदा ले सकते हैं या फिर पहले से चल रही किसी स्कीम में शामिल हो सकते हैं. यही नहीं प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस योजना में और ईएसआई स्कीम का फायदा लेने वालो लोगों को भी इसके तहत कवर किया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: भारत में बैन होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल वाहन! जानें क्या है सरकार की योजना?
जानें कैसे करना होगा आवेदन
अब आपको बताते हैं कि इसमें आवेदन कैसे करना होगा. आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया से संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फिर ओटीपी वेरिफिकेशन करें. आवेदन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद फाइनल सबमिट करें, जिसके बाद आयुष्मान कार्ड बन कर तैयार हो सकेगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक 5 करोड़ लोगों ने इलाज कराया है. इस योजना की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना मानी जाती है. यह योजना के माध्यम से देश के करीब 40 फीसदी लोगों को हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.