Bad News: महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी पारा हाई है. वजह है कि विधानसभा चुनाव. राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि 20 नवंबर को प्रदेश की राजनीति पर कौन सत्तासीन होगा इसके लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन इन सबके बीच एक बुरी खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. एक दिग्गज नेता के निधन से राजनीतिक दलों में शोक की लहर दौड़ गई है. एक तरफ झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है तो दूसरी तरफ नेता के निधन ने सभी को दुखी कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री एमटी पद्मा का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
यह भी पढ़ें - बड़ी चेतावनी! लॉकडाउन का कर लो तैयारी, घरों में भर लो इतने दिन का राशन, जारी हुआ अलर्ट
मुंबई में बेटी के यहां ली अंतिम सांस
कांग्रेस की इस दिग्गज नेता ने मुंबई में अपनी बेटी के घर पर अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह बीते काफी वक्त से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थीं. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घर कोझिकोड में किया जा रहा है.
कौन है एमटी पद्मा
एमटी पद्मा का जन्म कोढिकोड में हुआ था. उन्होंने राजनीति में कम उम्र में ही अपना सफर शुरू कर दिया था. लॉ से पढ़ाई करने के बाद ही वह केएसयू में राजनीति से जुड़ गईं. बतौर उपाध्यक्ष उन्होंने यहां अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद वह छात्र राजनीति में सक्रिय हो गईं और 1982 में कांग्रेस नेता करुणाकरण के नेतृत्व में उन्होंने नादापुरम से चुनाव लड़ा.
दो बार लगातार विधायक और मंत्री रहीं पद्मा
हालांकि इस दौरान उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा, लेकिन 1987 में और 1991 में उन्होंन कोईलांडी विधानसभा सीट से शानदार जीत अर्जित की. इसके बाद उन्होंने मंत्री पद भी संभाला. उन्हें मत्स्य पालन और ग्रामीण विकास समेत कई अहम विभाग सौंपे गए थे. बता दें कि एमटी पद्मा ने तटीय समुदाय और ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याणाकारी कामों के लिए भी जाना जाता है.
यह भी पढ़ें - Bad News: सुबह-सुबह आई बुरी खबर, बंद हो रही है सरकारी योजना, मोदी सरकार का बड़ा फैसला