Advertisment

Bad News: अभी-अभी रेलवे के यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, नवंबर में कैंसल रहेंगी ये ट्रेनें

Train Cancelled: सर्दियों में कोहरे की वजह से ट्रैक पर दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की गति सुस्त हो जाती है. या फिर ट्रेन अपने तय समय के काफी देरी से चलती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
railway passengers

indian railway passengers

Advertisment

Train Cancelled: मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. सर्दियों के साथ हल्के कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. ऐसे में अभी-अभी रेलवे के यात्रियों के लिए बुरी खबर आई है. कोहरे के चलते आने वालो दिनों में कुछ ट्रेनें कैंसल रहेंगी. ट्रैक पर दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की गति सुस्त हो जाती है. या फिर ट्रेन अपने तय समय के काफी देरी से चलती हैं. ऐसे में असुविधाओं के बचाने के लिए त्तर और पूर्वोत्तर ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. अगर आप भी इस महीने में यात्रा करने का सोच रहे हैं या फिर आपने पहले से ही कहीं जाने के लिए रेलवे की टिकट बुक कर रखी है तो ये खबर जरूर पूरी पढ़ लें. इसके साथ ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट भी पूरी चैक कर लें.  

इस रूट की ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा. इसमें लखनऊ के रास्ते दिल्ली, पंजाब, जम्मू, उत्तराखण्ड आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि कोहरे के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल पर तीसरी लाइन जोड़ने के काम के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 

नवंबर में कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची 

ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 14 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 16 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 16 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 17 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 17 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 17 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 17 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 18 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 18 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

यह भी पढ़ें: IRCTC Tour Packages: नवंबर में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सबसे सस्ते 3 टूर पैकेज 

Indian Railway utility news in hindi Utility News trending utility news Latest Utility News Canceled Trains Railways Canceled Trains कैसे चेक करें रद्द ट्रेनों की सूची Indian Railway Canceled Trains Railway Canceled Trains Train canceled in fog train canceled list confirmed tickets in railways रद्द ट्रेनों की सूची
Advertisment
Advertisment
Advertisment