Advertisment

BAD NEWS: 18 माह के DA -एरियर को लेकर सरकार का रुक साफ, देश के करोड़ों कर्मचारियों को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा फंड! गम का माहौल

Good News : काफी दिनों से 18 माह के DA -एरियर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कभी नए साल पर तो कभी बजट के दौरान 18 माह के डीए एरियर को लेकर खबरें मिल रही है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि अभी सरकार ने डीए एरियार को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
DA-Update00
Advertisment

Good News : काफी दिनों से 18 माह के DA -एरियर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कभी नए साल पर तो कभी बजट के दौरान 18 माह के डीए एरियर को लेकर खबरें मिल रही है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि अभी सरकार ने डीए एरियार को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. अपने पहले फैसले पर ही सरकार अटल है. बताया जा रहा है कि फरवरी 2025 को बजट सत्र के दौरान ही कुछ साफ हो सकेगा. आखिर कोरोना काल का डीए एरियर कर्मचारियों के खाते में पहुंचेगा अथवा नहीं. अभी तक जो मीडिया में खबरे हैं उन पर अब विराम लगता दिख रहा है.  सरकारी सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि अभी सरकार की रुका हुआ एरियर देने की कोई मंसा नहीं है..

यह भी पढ़ें : UP वालों पर फिर मेहरबान हुई योगी सरकार, लाखों लोगों को बिजली बिल से मिली मुक्ति! जश्न का माहौल

आखिर कितना इंतजार

कोविड महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक परेशानी के कारण सरकार के वित्तीय दबाव को कम करने के लिए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का फैसला किया गया था. इसलिए फिलहाल सरकार की तरफ से इन एरियर को जारी करने की कोई योजना नहीं है और केंद्रीय कर्मचारियों को आगे डीए बढ़ोतरी के लिए इंतजार करना होगा. हां विभागीय सूत्र जरूर बता रहे हैं कि फरवरी 2025 में बजट के दौरान जरूर इस पर कुछ चर्चा होने की उम्मीद है. हालांकि पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा सकारात्मक रही थी. 


 वर्तमान में 53 फीसदी मिल रहा डीए

हाल ही में केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. यही नहीं डीए को जुलाई से देने के लिए कहा है. कुछ कर्मचारियों के खाते में तो दीवाली से पहले ही एरियर के रूप में तीन माह डीए आ गया था. लेकिन अभी लाखों की संख्या में ऐसे कर्मचारी भी हैं.जिनके खाते में इस माह डीए का एरियर आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में इसे एजेंडे में शामिल किया गया था. जिस पर अमल होना शुरू हो गया है. 7वें वेतन आयोग के तहत यह DA बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है. इस बार बढ़ोतरी से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा..

7th Pay Commission DA Hike PM modi utility hindi news 8th Pay Commission
Advertisment
Advertisment
Advertisment