Advertisment

BAD NEWS: अभी-अभी देश के फायर ब्रांड नेता का हुआ निधन, बेकाबू ट्रक ने ले ली जान, शोक में डूबा देश

BAD NEWS: दिन निकलते ही एक बुरी खबर सामने आई है. यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और गुरजीत की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इंद्रमणि चौक के पास एक वेडिंग प्वाइंट में ऋषिकेश निवासी एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का शादी समारोह चल रहा था.

author-image
Sunder Singh
New Update
trivendra-panwar4
Advertisment

BAD NEWS: दिन  निकलते ही एक बुरी खबर सामने आई है.  यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और गुरजीत की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इंद्रमणि चौक के पास एक वेडिंग प्वाइंट में ऋषिकेश निवासी एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का शादी समारोह चल रहा था. विगत रात करीब 11 बजे  आयोजन स्थल के पास सीमेंट से भरे ट्रक ने एक के बाद एक सात गाड़ियों को टक्कर मार दी. त्रिवेंद्र व गुरजीत को तुरंत एम्स पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  यूके़डी के बड़े नेता की इस तरह से मौत होना सबको हिला गया. बताया जा रहा है कि देशभर में पार्टी के लोग गमगीन हैं. साथ ही जगह-जगह श्रद्धांलिसभा का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : BIG NEWS: योगी सरकार का बड़ा ऐलान- यूपी में महिलाओं को बनाया जाएगा लखपति

फायरब्रांड नेता का लगा था तमगा 

यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार हमेशा पार्टी के भीतर राज्य के मुद्दों को लेकर आक्रामक भूमिका में रहे. आपको बता दें कि त्रिवेंद्र मूल रूप से निवास भू कानून के मुद्दों को लेकर वह हमेशा सरकारों के खिलाफ जनता को लामबंद करने की भूमिका में रहे. पंवार 2002 में प्रताप नगर से यूकेडी के सिंबल पर एमएलए का चुनाव लड़े थे. साल 2007 में खंडूड़ी सरकार में राजस्व मंत्री रहे दिवाकर भट्ट के समय वे उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष रहे. उन्होंने हमेशा राज्य के बुनियादी सवालों पर आक्रामक भूमिका बनाए रखी. उत्तराखंड में उन्हें फायर ब्रांड नेता के रूप में ही जाना जाता है. 

ट्रक चालक फरार

आपको बता दें कि घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक को संबंधित थाना ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक  पुलिस ने वाहनों को किनारे लगाकर सड़क पर आवाजाही सुचारू कराई. सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने इस हादसे में यूकेडी नेता सहित दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा... 

bad news
Advertisment
Advertisment
Advertisment