Bank Holiday: आज ही निपटा लें जरूरी काम, 24 से लगातार बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday: त्योहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में लोगों के पास बैंक संबंधी कामों की भरमार होती है. हालांकि आजकल ज्यादातर बैंकों के काम ऑनलाइन ही संपादित हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम होते हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए निपटा पाना मुश्किल होता है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Bank-Holiday (6)
Advertisment

Bank Holiday:  त्योहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में लोगों के पास बैंक संबंधी कामों की भरमार होती है. हालांकि आजकल ज्यादातर बैंकों के काम ऑनलाइन ही संपादित हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम होते हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए निपटा पाना मुश्किल होता है.  इसलिए यदि आपने भी अगले तीन दिनों में बैंक संबंधी किसी काम की प्लानिंग की है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि शनिवार से लगातार तीन दिनों तक बैंक की छुट्टी रहने वाली है. इसलिए काम की प्लानिंग करने से पहले होलीडे लिस्ट देखना बहुत जरूरी है. अन्यथा काम फंस सकता है..

यह भी पढ़ें : Free Lpg : जन्माष्टमी से पहले महिलाओं की हुई चांदी, फ्री घर पहुंचेगा LPG सिलेंडर

ऐसे रहेंगी बैंक छुट्टियां

आपको बता दें कि इन छुट्टियों में साप्ताहिक और चौथा शनिवार शामिल है. दरअसल, 24 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी है. 25 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी देशभर में रहती है. 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी की वजह से देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे.  यानि शनिवार से देशभर में तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने वाले हैं. यही नहीं इसके अलावा 31 अगस्त (शनिवार) को भी बैंक बंद रहेंगे. बैंक संबंधी ऐसे काम डैसे चेक या ड्राफ्ट जमा करना चाहते हैं, नया अकाउंट खुलवाना चाहते हैं या आपका केवाईसी पेंडिंग है तो आज ही बैंक जाकर ये जरूरी काम पूरा कर लें.

24 घंटे खुली है ऑनलाइन बैंकिंग

दरअसल, डिजिटल इंडिया के जमाने में बैंक जाने की 80 प्रतिशत ग्राहकों को जरूरत नहीं होती. क्योंकि ज्यादातर काम ऑनलाइन मोड में हो जाते हैं. इसलिए बैंक छुट्टियों का ज्यादा असर किसी पर होने वाला नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम होते हैं. जिन्हें बैंक जाए कर पाना मुश्किल है. हालांकि सितंबर माह में ज्यादा बैंकों की छुट्टी नहीं रहने वाली है. क्योंकि अगस्त माह एक तरह से त्योहारी माना जाता है. 

utility Bank Holiday Bank Latest Utility News latest utility news today light utility helicopter Latest Utility 5 day bank holiday
Advertisment
Advertisment
Advertisment