Bank Holidays 2024: 31 जुलाई से पहले निपटा लें अपने काम, अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holidays 2024: अगस्त एक त्योहारी का महीना है तो जाहिर है कि इस महीने छुट्टियां भी बहुत होंगी. यही वजह है कि इस महीने बैंक कई दिन बंद रहने वाले हैं.
Bank Holidays 2024: जुलाई खत्म होने को है और अगस्त का महीना आने को है. अगस्त का महीना कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण होता है. अगस्त एक त्योहारी महीना भी माना जाता है. क्योंकि इस महीने एक ओर जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन यानी जन्माष्टमी मनाई जाती है तो दूसरी और भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार भी इसी महीने आता है. 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करता है. इन बड़े त्योहारों के अलावा कुछ स्टेट स्पेसिफिक फेस्टिवल भी होते हैं, जिनको प्रादेशिक या लोकल स्तर पर धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
अगस्त एक त्योहारी का महीना है तो जाहिर है कि इस महीने छुट्टियां भी बहुत होंगी. यही वजह है कि इस महीने बैंक कई दिन बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट पर गौर करें तो इस महीने अगर 4 रविवार को अलावा दूसरे और तीसरे शनिवार को भी जोड़ दें तो कुल 13 छु्ट्टियां रहने वाली हैं. ऐसे में अगर आपका कोई बैंक संबंधी काम है या आपने कोई योजना बनाई हुई तो आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें. चलिए आपको अगस्त महीने में पड़ने वाली छुट्टियों को लेकर अपडेट करते हैं.
तारीख
अवकाश
स्थान
3 अगस्त
केर पूजा (Ker Puja)
अगरतला में छुट्टी रहेगी
4 अगस्त
रविवार
पूरे देश में छुट्टी रहेगी
7 अगस्त
हरियाली तीज
हरियाणा में छुट्टी रहेगी
8 अगस्त
तेंदोंग लो रम फैट
गंगटोक में छुट्टी रहेगी
10 अगस्त
दूसरा शनिवार
पूरे देश में छुट्टी रहेगी
11 अगस्त
रविवार
पूरे देश में छुट्टी रहेगी
13 अगस्त
पेट्रियट डे
इंफाल में छुट्टी रहेगी
15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस
पूरे देश में छुट्टी रहेगी
18 अगस्त
रविवार
पूरे देश में छुट्टी रहेगी
19 अगस्त
रक्षाबंधन
अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगह छुट्टी रहेगी