Advertisment

Credit Card बंद नहीं कर रहा बैंक तो करें ये काम, रोज मिलेंगे 500 रुपए

आप भी क्रेडिट कार्ड से परेशान हैं और इसे बंद करना चाहते हैं. इसके लिए बैंक में भी कई बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी बैंक ने आपका क्रेडिट कार्ड बंद नहीं किया तो अब आपको मिलेंगे 500 रुपए हर दिन. जानें क्या है आरबीआई का नियम.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
RBI Rules For Credit Card
Advertisment

महंगाई के इस दौर में लोगों के लिए Credit Card एक मददगार साथी की तरह काम करता है. अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो आपकी कई आर्थिक परेशानियां यह दूर कर सकता है. लेकिन कई बार लोग इस क्रेडिट कार्ड के चलते मोटी पेनल्टी या फिर रकम चुकाते-चुकाते परेशान हो जाते हैं. दरअसल बैंक आसानी से आपको क्रेडिट कार्ड तो दे देता है, इसके मिलते ही आप इसका इस्तेमाल भी शुरू कर देते हैं, लेकिन इसमें नियम इतने सख्त होते हैं कि जरा सी चूक आपको मोटे खर्चे में उतार देती है.

कई बार लोग क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए कई बार बैंक को कहते भी हैं लेकिन उनका क्रेडिट कार्ड बंद ही नहीं होता और एक लंबे अंतराल के बाद उन्हें पैनल्टी का मैसेज और आ जाता है. आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो घबराइए नहीं क्योंकि अगर बैंक आपका क्रेडिट कार्ड बंद नहीं कर रहा है तो आपको घर बैठे हर दिन 500 रुपए मिल सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा तरीका.

यह भी पढ़ें -  LIC Jeevan Pragati: एलआईसी की इस स्कीम से हो जाएंगे मालामाल, रोज सिर्फ 200 रुपये का करना होगा निवेश

आमतौर पर बैंक में जब भी क्रेडिट कार्ड धारक इसे बंद करने के लिए अप्लाइ करता है तो आसानी से बैंक की ओर से इसे अप्रूव नहीं किया जाता है. या फिर इस प्रक्रिया में काफी देरी हो जाती है. लेकिन अब बैंक अगर इस काम में देरी करता है या फिर आपका क्रेडिट कार्ड बंद नहीं करता है तो आपके पास ऐसी ताकत है जिसके इस्तेमाल से आप बैंक से ही रोजाना मोटी रकम ले सकते हैं. 

RBI का नियम दिलाएगा रोजाना 500 रुपए

दरअसल बैंक ग्राहकों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने खास नियम बनाएं ताकि उनके साथ फ्रॉड न हो और बैंक अपनी मनमानी न कर सकें. ऐसा ही एक नियम है क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को लेकर. इस नियम के तहत अगर बैंक ग्राहक के आवेदन के बाद भी उसका क्रेडिट कार्ड बंद नहीं करता है या फिर बंद करने में वक्त ज्यादा ले रहा है तो बैंक को हर दिन 500 रुपए तक की रकम खाता धारक को देना होगी. 

ऐसे समझे पूरा नियम

आरबीआई का नियम कहता है कि अगर किसी बैंक खाताधारक ने अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आवेदन किया है और इस आवेदन को 7 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन बैंक की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है तो इस स्थिति में बैंक को हर दिन क्रेडिक कार्ड धार को 500 रुपए जुर्माने के हिसाब से देना होंगे. ऐसा तब तक करना होगा जब तक कि उसका क्रेडिट कार्ड बंद नहीं हो जाता. 

इस बात का रखना होगा ध्यान

क्रेडिक कार्ड बंद कराते वक्त ग्राहको को भी एक बात का ध्यान रखना होगा. वह यह कि क्रेडिक कार्ड बंद करने का आवेदन करने से पहले आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई बकाया नहीं होना चाहिए. बता दें कि आरबीआई की ओर से यह नियम वर्ष 2022 में लाया गया था. 

तो अब आप भी क्रेडिट कार्ड यूज नहीं करना चाहते हैं और आपको लगता है कि बैंक आपका कार्ड बंद नहीं कर रहा है तो आप आरबीआई के हवाले से बैंक से हर दिन के हिसाब से 500 रुपए मांग सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - UP: उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, आ गई रोजगार की बहार

 

Credit card credit card rules rbi rule over credit card payment RBI rule Credit Card rule How to Close Credit Card
Advertisment
Advertisment