7th Pay Commission: इस वित्त वर्ष सरकार कर्मचारियों के लिए खजाने का मुंह खोलने वाली है. क्योंकि सरकार जहां एक और महंगाई भत्ता बढाए जाने की चर्चा जोरों पर है. वहीं कुछ उत्तकर्ष कर्मचारियों को प्रोत्साहन धनराशि देने की भी खबरे सामने आ रही है. आपको बता दें कि ऊंची डिग्री प्राप्त लोगों की प्रोत्साहन राशि में इस बार बढ़ोतरी करने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि पिछले साल इन कर्माचरियों के प्रोत्साहन राशि को तीन गुना किया गया था. बताया जा रहा है कि इस बार इसमें पांच हजार का इजाफा और करने की तैयारी सरकार कर रही है.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: इंतजार खत्म, इस दिन खाते में क्रेडिट होंगे 4,000 रुपए
ये हुआ बदलाव
अभी तक ऊंची डिग्री वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 हजार रुपए सरकार देती थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल इनकी धनराशि को बढ़ाकर 3 गुना कर दिया गया है. यानि अब उन कर्मचारियों को 30,000 रुपए प्रोत्साहन के रूप में मिलने शुरू हो गये थे. आपको बता दें कि उसमें सरकार की शर्तें होती हैं. जैसे 1 साल या इससे अधिक की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा में 25 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, पीएचडी या इसके समकक्ष योग्यता पाने वाले कर्मचारियों को 30 से 35 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
दरअसल, इस बढ़ी हुई धनराशि का लाभ सिर्फ उन्हीं डिग्री डिप्लोमा धारकों को मिलता है जो कर्मचारी पद से जुड़े हों. क्योंकि जो लोग अधिकारी रेंक पर होंगे उन्हें योजना से बाहर रखा जाता है. स्पष्ट निर्देश हैं कि योग्यता और काम के बीच संबंध होना चाहिए. शुद्ध अकादमिक और साहित्यिक विषयों पर प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए सरकार की वेबसाइट पर विजिट करना जरूरी है. जानकारी के मुताबिक, रक्षाबंधन से पहले प्रोत्साहन राशि को बढाए जाने की घोषणा हो सकती है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी कोई चर्चा अभी तक नहीं की गई है..