Best Air Fryer 2024: एयर फ्रायर एक काउंटरटॉप किचन अप्लायंस है, जो गर्म हवा की मदद से खाना पकाता और जिसमें आप क्रिस्पी फूड आइटम्स को कम तेल में पका सकते हैं. इस किचन अप्लायंस को वो लोग ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कुकिंग में एक्सपर्ट हैं. अगर आप भी अपने किचन में एक एयर फ्रायर शामिल करना चाहते हैं, तो यहां हमने इस साल के 5 बेस्ट एयर फ्रायर की जानकारी दी है, जिन्हें आप किफायती कीमत में अपना बना सकते हैं. इनके साथ आपको कुकिंग मेन्यू और गाइड बुक भी मिलेगा, जिससे आप इन्हें इस्तेमाल करना सीख पाएंगे. इंडियन फैमिली साइज के हिसाब से यहां हमने हैवी कैपेसिटी और लाइट कैपेसिटी दोनों वजन वाले एयर फ्रायर को लिस्ट किया है.
इनमें आपको 8 से ज्यादा प्री सेट कुकिंग ऑप्शन मिलेगा, जिससे फूड डिशेज के हिसाब से आप इनके टेम्परेचर और टाइम सेटिंग के ऑप्शन को सेटअप कर सकेंगे. टच कंट्रोल की मदद से इन एयर फ्रायर को कंट्रोल किया जा सकता है. टॉप ब्रांड के सभी एयर फ्रायर में डिजिटल डिस्प्ले है, जिससे इनपर टेम्परेचर की जानकारी ली जा सकती है. ये Air Fryer Machine वैरिएबल टेम्परेचर और टाइम कंट्रोल ऑप्शन के साथ आते हैं. इस स्मार्ट किचन अप्लायंस को यूज करना बेहद आसान है. अगर आप हेल्थ फ्रीक हैं और साथ ही में आपको टेस्टी फूड डिशेज भी खाना पसंद है, तो आप लेस ऑयल कुकिंग वाले इन एयर फ्रायर को ले सकते हैं. इनमें आपको अच्छी स्टोरेज कैपेसिटी, लेस एनर्जी एफिशिएंसी और हाइजीन ट्रे मिलेगा.
Best Panasonic Washing Machines In India: हर घर में जगह बना रही हैं ये वाशिंग मशीन
Best Air Fryer 2024: कम तेल में बनाएं कॉर्न बॉल और पनीर टिक्का
कुछ ही दिनों में बार-बार एयर फ्रायर खराब हो जा रहा है? तो लोकल ब्रांड का एयर फ्रायर क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं? यहां हमने सबसे अच्छी क्वालिटी वाले एयर फ्रायर की लिस्ट दी है, जो बिना खराब हुए सालों-साल चलते हैं. इनपर डिजिटल डिस्प्ले भी है, जिससे आप टेम्परेचर की जानकारी ले सकते हैं. बेकिंग, रोस्टिंग, टोस्टिंग और डिफ्रॉस्ट का ऑप्शन इन एयर फ्रायर में दिया गया है. केक और कुकिज बनाने के लिए इन एयर फ्रायर का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. PHILIPS Air Fryer NA120/00
अमेजन पर फिलिप्स का यह एयर फ्रायर बेस्ट सेलर कैटेगरी में शामिल है. इसे नंबर 1 की रेटिंग मिली हुई है. पिछले महीने इस एयर फ्रायर को 9 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. मतलब इसकी परफॉर्मेंस और क्वालिटी दोनों अच्छी है. रेगुलर मंचिंग के लिे आप फिलिप्स का यह एयर फ्रायर ले सकते हैं. इसकी कैपेसिटी 4.2 लीटर की है. 90% तक कम तेल में इसमें आप खाना बना सकते हैं. पेटेंट रैपिड एयर टेक्नोलॉजी की वजह से इसे Best Air Fryers In India के लिस्ट में शामिल किया गया है.
बिना खाना गिराए इसमें आप इवेन हीट कैपेसिटी में खाना पका सकते हैं. इसका पैन स्टारफिश डिजाइन का है. एयर फ्रायर में अलग-अलग तरह के फूड डिशेज बनाने के लिए 12 प्री सेट मेन्यू दिए गए हैं. इसमें आप खानाा फ्राई, बेक, ग्रिल, रोस्ट सब कर सकते हैं. इस एयर फ्रायर में आसानी से टाइम और टेम्पेरचर को एडजस्ट किया जा सकता है. PHILIPS Air Fryer NA120/00 Price: Rs 4,999
2. Pigeon Healthifry Digital Air Fryer
पिजन का ग्रीन कलर का यह डिजिटल एयर फ्रायर क्लासी डिजाइन का है और इससे आपके किचन एरिया को भी एक मॉडर्न लुक मिलता है. 360 डिग्री हाई स्पीज एयर सर्कुलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से इसमें आप चिकन टिक्का, रोस्टे चिकन, पनीर, टिक्का, फ्रेंच फ्राइज, पनीर पेटीज सब बना सकते हैं. इसकी हीट कैपेसिटी 1200 वॉट की है. यह Air Fryer Machine नॉन स्टिक पैन के साथ आता है. इसकी कैपेसिटी 4.2 लीटर की है.
स्मॉल साइज फैमिली का स्नैक्स इसमें आप आराम से बना सकते हैं. 8 प्री सेट मेन्यू के साथ इसमें समोसा, वेजिटेबल रोस्ट, पिज्जा, कटलेट, चिप्स से लेकर केक तक बनाया जा सकता है. 95% तक कम तेल में इसमें आप खाना पका सकते हैं. Pigeon Healthifry Digital Air Fryer Price: Rs 2,999
3. Havells Prolife Stellar Chef Air Fryer
घर में ढेर सारे लोग हैं और कम कैपेसिटी वाले एयर फ्रायर से काम नहीं चल रहा, तो हैवल्स का 5 लीटर कैपेसिटी का यह एयर फ्रायर आप ले सकते हैं. इसमें आपको एडजस्टेबल टेम्परेचर ऑप्शन के साथ कंट्रोल नॉब पैनल मिल रहा है. एयर फ्रायर में 8 प्री सेट कुकिंग मेन्यू है. एडजस्टेबल टाइम और टेम्परेचर ऑप्शन की मदद से इसमें आप फूड डिशेज के हिसाब से सबकुछ सेट कर सकते हैं. चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इस Best Air Fryers In India में सेफ्टी लॉक फंक्शन दिया गया है.
हाई वोल्टेज पर यह एयर फ्रायर खराब नहीं होता क्योंकि इसमें ओवरहीटिंग फंक्शन है. इस एयर फ्रायर में कुल टच हैंडल दिया गया है, जिससे किकिंग प्रोसेस के दौरान इसे आप पकड़ सकते हैं. 60 मिनट के कुकिंग टाइम के बाद यह ऑटोमेटिक शटऑफ हो जाता है. इस एयर फ्रायर को साफ करना भी आसान है. Havells Prolife Stellar Chef Air Fryer Price: Rs 4,999
यह भी पढ़ें: स्वाद और सुख का साथी Hawkins Pressure Cooker 3 Litre, तेजी से पकाए चिकन बिरयानी और सब्जी-पुलाव
4. AGARO Regency Air Fryer For Home
यह इस लिस्ट का सबसे हैवी कैपेसिटी का एयर फ्रायर है. अगर आप लार्ज साइज फैमिली से आते हैं या फिर आपके घर अक्सर दोस्तों का आना-जाना होता है, तो 12 लीटर कैपेसिटी इस एयर फ्रायर को आप ले सकते हैं. एग्रो का यह एयर फ्रायर मजबूत क्वालिटी का है. इसकी हीट कैपेसिटी 1800 वॉट की है. इसमें 9 प्री सेट मेन्यू है. फैमिली ओवन की तरह इस एयर फ्रायर को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. लॉन्ग टाइम ड्युरेबिलिटी के लिए इसे Best Air Fryer 2024 की लिस्ट में शामिल किया गया है.
यह इलेक्ट्रिक एयर फ्रायर टोस्टर ओवन डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है, जिसपर आपको बेकिंग, रोस्टिंग और टोस्टिंग की सुविधा मिलेगी. इस एयर फ्रायर में आप फूड आइटम्स को डिफ्रॉस्ट भी कर सकते हैं. स्टेनलेस स्टील के इस एयर फ्रायर में टेम्परेचर कंट्रोल वाला नॉब है. AGARO Regency Air Fryer For Home Price: Rs 8,850
5. INALSA Air Fryer Digital
यह ब्लैक कलर का इनाल्सा का डिजिटल एयर फ्रायर है. अगर आपको बजट फ्रेंडली रेंज में एक अच्छा एयर फ्रायर चाहिए, तो आप इस एयर फ्रायर को ले सकते हैं. इसमें 1400 वॉट के हीट कैपेसिटी से खाना पकता है. इसकी कैपेसिटी 4.2 लीटर की है. स्मार्ट एयर क्रिस्प टेक्नोलॉजी की मदद से इसमें आप पनीर टिक्का, समोसा, फ्रेंच फ्राइज ये चीजें बना सकते हैं. इंडियन कुकिंग ऑप्शन के लिए इस Air Fryer Machine में 8 प्री सेट कुकिंग मेन्यू दिया गया है.
इसमें टच कंट्रोल और डिजिटल डिस्प्ले का ऑप्शन है. वैरिएबल टेम्परेचर और टाइम कंट्रोल की मदद से इसमें खाना पकाया जा सकता है. स्मॉल साइज फैमिली के लिए यह एयर फ्रायर सूटेबल है. इसमें कम तेल में स्नैक्स आइटम बन जाते हैं. खाने के शौकिन लोगों को आप यह एयर फ्रायर गिफ्ट भी कर सकते हैं. INALSA Air Fryer Digital Price: Rs 3,875
Best Air Fryer 2024 में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।