Advertisment

शुद्ध हवा का साथी Best Dyson Air Purifiers In India, हर सांस में स्वच्छता का एहसास

Best Dyson Air Purifiers In India: एयर पॉल्यूशन आपको काफी परेशान कर रहा है और इसकी वजह से आप गले में खराश, सांस लेने में दिकक्त जैसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो डाइसन का एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं.

author-image
Priya Singh
New Update
Best Dyson Air Purifiers In India

Best Dyson Air Purifiers In India

Advertisment

Best Dyson Air Purifiers In India: जाहिर है कि बाहरी एयर क्वालिटी पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं. लेकिन घर की एयर क्वालिटी को हम नियंत्रित रख सकते हैं. एयर प्यूरीफायर बहुत तेजी से कॉमन पॉल्यूटेंट पीएम 2.5 को कम करता है और हमें सांस लेने लायक साफ हवा देता है. खासकर इन प्यूरीफायर में हेपा फिल्टर लगा होता है, जो छोटे से छोटे कणों को अच्छी तरह से साफ करते हैं. जरूरी नहीं है कि दरवाजा खोलने से या खिड़की खुले रखने से ही हमारे घर में प्रदूषण आता हो. स्मोकिंग करने से, कैंडल जलाने से, कुकिंग करने के दौरान और फ्यूल संबंधित काम जैसे कि गैस स्टोव जलाने, स्पेस हीटर्स जलाने से भी कमरे में एयर पॉल्यूशन बनता है. इसे साफ करने के लिए हम हाई सक्शन कैपेसिटी वाला एयर प्यूरीफायर यूज कर सकते हैं. 

अगर आप स्लीक डिजाइन का सबसे टेक फ्रेंडली एयर प्यूरीफायर ढूंढ रहे हैं, तो डाइसन एयर प्यूरीफायर आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. ये इफेक्टिवली घर में बन रहे प्रदूषण को साफ करते हैं. यह ब्रांड बेहतरीन डिजाइन और फंक्शन का उपयोग करके सबसे शक्तिशाली एयर प्यूरीफायर का निर्माण करता है, जो लार्ज साइज स्पेस एरिया के लिए सूटेबल होते हैं. हालांकि दूसरे ब्रांड के एयर प्यूरीफायर की तुलना में डाइसन Air Purifier For Home आपको महंगे दामों में मिलेंगे. लेकिन इनकी अच्छी बात यह है कि ये वाईफाई फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे आप इन्हें ऐप कंट्रोल कर सकते हैं. ये मॉडर्न डिजाइन के एयर प्यूरीफायर हैं, जो घर को भी एक स्टाइलिश लुक देते हैं. 

छोटा पैकेट बड़ी गर्माहट! Best Geyser 5 Ltr Price लिस्ट देख चुनें बेस्ट वाटर हीटर

Best Dyson Air Purifiers In India: जहरीली हवा से तुरंत मिलेगा छुटकारा

दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरो में एयर क्वालिटी 400 के पार पहुंच चुका है. प्रदूषण की वजह से लोगों का बुरा हाल है. परिस्थिति ऐसी बन गई है कि सुप्रीम कोर्ट को भी अब इस मामले में एक्टिव होना पड़ रहा है. ऐसे में अगर समय रहते हम सतर्क न हो, तो वायु प्रदूषण हमारे लिए जानलेवा बीमारी की वजह बन सकता है. इसलिए बिना समय गंवाए एक अच्छा सा एयर प्यूरीफायर घर ले आइए. डाइसन एयर प्यूरीफायर सभी एयर प्यूरीफायर ब्रांड में सबसे अच्छा होता है और इनकी क्वालिटी मजबूत होती है. 

1. Dyson Air Purifier Cool TP07

यह एकमात्र एयर प्यूरीफायर है, जो ऑटोमेटिकली 4 विभिन्न तरह के पॉल्यूटेंट्स को सेंस करता है और इसकी जानकारी देता है. रियल टाइम के हिसाब से इस एयर प्यूरीफायर पर आप एयर पॉल्यूटेंट्स को देख सकते हैं. इस एयर प्यूरीफायर पर आप ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स को भी देख सकते हैं. यह हर 12 सेकेंड पर एयर क्वालिटी की जानकारी अपडेट करता है. इस Dyson Air Cleaner पर आप पूरे दिन के एयर क्वालिटी ग्राफ को भी देख सकते हैं. 

Dyson Air Purifier Cool TP07

यहां देखें 

यह एयर प्यूरीफायर हेपा 13 स्टैंडर्ड के साथ पैक्ड है. इसमें आपको फुली सिल्ड एयरफ्लो और फिल्टरेशन सिस्टम मिलती है. वाईफाई से इस एयर प्यूरीफायर को आप कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें वॉयस इनेबल्ड फंक्शन भी है. एलेक्सा, सिरी और गूगल असिस्टेंट से इस प्यूरीफायर को आप ऑपरेट कर सकते हैं. Dyson Air Purifier Cool TP07 Price: Rs 37,899

2. Dyson Air Purifier TP10 

डाइसन का यह एयर प्यूरीफायर 600 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए सूटेबल है. इसमें आपको एडवांस हेपा H13 फिल्टरेशन सिस्टम मिलता है. 99.95% एलर्जेन्स और पॉल्यूटेंट्स को साफ करने की क्षमता इस एयर प्यूरीफायर में है. रिमोट कंट्रोल से इसे आप नियंत्रित कर सकते हैं. कंपनी इस एयर प्यूरीफायर पर 2 साल की वारण्टी भी दे रही है. इस Air Purifier For Home में एयर मल्टीप्लायर टेक्नोलॉजी और 350 डिग्री ऑसिलेशन सिस्टम है, जो कमरे के चारो ओर साफ हवा देती है. 

Dyson Air Purifier TP10 

यहां देखें 

गर्मी के मौसम में भी इस एयर प्यूरीफायर को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि यह गर्म वातावरण में ठंडी हवा देता है. लो न्वॉइज ऑपरेशन पर इस एयर प्यूरीफायर को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. नाइट मोड के लिए यह बहुत अच्छा एयर प्यूरीफायर है. यह एयर प्यूरीफायर गैस और अल्ट्रा फाइन पार्टिकल्स को कैप्चर करता है. Dyson Air Purifier TP10 Price: Rs 32,899

3. Dyson Air Purifier Big+Quiet

घर में एयर प्यूरीफायर लगवाने के बाद भी घुटन सी महसूस हो रही है? कहीं आपका एयर प्यूरीफायर कमरे के साइज के हिसाब से कम तो नहीं पड़ जा रहा? अगर ऐसा है, तो आप 1100 स्क्वायर फीट तक का एरिया कवर करने वाले इस एयर प्यूरीफायर को ले सकते हैं, जो एडवांस हेपा फिल्टरेशन के साथ आता है. इसमें आपको 99.95% एलर्जेन्स और पॉल्यूटेट्स साफ करने की सुविधा मिलेगी. PM 0.1 जितने छोटे पॉल्यूटेंट्स को भी इस Dyson Air Cleaner से आप साफ कर सकेंगे.

Dyson Air Purifier Big+Quiet

यहां देखें 

इसमें एलसीडी स्क्रीन लगी हुई है, जिसपर आपको एयर क्वालिटी की जानकारी मिलती है. ऑटो मोड में इस एयर प्यूरीफायर पर आप लगातार एयर क्वालिटी मॉनिटर कर सकते हैं. ऐप, वॉयस और रिमोट से इस एयर प्यूरीफायर को कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें हिडेन व्हील्स भी लगे हैं, जिससे आप इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह मूव कर सकते हैं. Dyson Air Purifier Big+Quiet Price: Rs 66,900

यह भी पढ़ें: Best Honeywell Air Purifier In India हवा में मौजूद धूल, धुआं, बैक्टीरिया, वायरस करेगा दूर

4. Dyson Purifier Cool Formaldehyde Air Purifier 

यह सर्टिफाइड अस्थमा और एलर्जी फ्रेंडली डाइसन एयर प्यूरीफायर है, जिसकी सक्शन कैपेसिटी सबसे अच्छी है. यह एयर प्यूरीफायर सॉलिड स्टेट डिजाइन के फॉर्मलडिहाइड सेंसर के साथ आता है, जिसमें आपको एक कैटालिटिक फिल्टर भी मिलता है. इंटेलीजेंट प्यूरीफिकेशन मेथड से यह एयर प्यूरीफायर प्रदूषित हवा को साफ करता है. 99.95% पॉल्यूटेंट्स और एलर्जेन्स को साफ करने के लिए आप यह Best Dyson Air Purifiers In India ले सकते हैं. 

Dyson Purifier Cool Formaldehyde Air Purifier 

यहां देखें 

इसमें एडवांस हेपा H13 फिल्टरेशन सिस्टम है, जो PM 0.1 जितने छोटे पॉल्यूटेंट्स, डस्ट पार्टिकल, पॉलेन और बैक्टीरिया को भी साफ कर देता है. एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट की मदद से इस एयर प्यूरीफायर को आप वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं. Dyson Purifier Cool Formaldehyde Air Purifier Price: Rs 47,899

5. Dyson Purifier Hot+Cool Air Purifier 

इस एयर प्यूरीफायर में हेपा H13 और एक्टिव कार्बन फिल्टरेशन सिस्टम है, जो 99.95% एलर्जेन्स और PM 0.1 जितने छोटे पॉल्यूटेंट्स का सफाया करता है. डस्ट पार्टिकल, पॉलेन, मोल्ड पोर्स, बैक्टीरिया और पेट हेयर को इससे आप साफ कर सकते हैं. इस Air Purifier For Home में हीटर, ब्लेडलेस फैन दोनों दिया गया है, जिससे इस एयर प्यरीफायर से आपको ठंडी और गर्म हवा मिलेगी. इसपर आप पूरे दिन के एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्राफ को भी देख सकते हैं. 

Dyson Purifier Hot+Cool Air Purifier 

यहां देखें

यह एयर प्यूरीफायर ऑटोमेटिकली 4 विभिन्न तरह के एयर पॉल्यूटेंट्स को सेंस करता है. इसे आप एलेक्सा, सिरी और गूगल असिस्टेंट से वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं. प्यूरीफायर में वाईफाई कनेक्टिविटी का स्मार्ट फीचर भी है, जिससे इसे ऐप कंट्रोल किया जा सकता है. Dyson Purifier Hot+Cool Air Purifier Price: Rs 66,599

Best Dyson Air Purifiers In India के अन्य विकल्प देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Air Purifier For Home Air Cleaner Best Dyson Air Purifiers In India Dyson Air Cleaner Best Dyson Air Purifiers Best Dyson Air Purifier Dyson Air Purifiers Dyson Air Purifier
Advertisment
Advertisment
Advertisment