Advertisment

Best HP Laser Printer: कछुए की चाल नहीं चीते की दौड़ जैसे अब धड़ाधड़ होगी प्रिंटिंग

Best HP Laser Printer: घर और ऑफिस के लिए एचपी ब्रांड के प्रिंटर सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं और जब बात आती है एचपी लेज़र प्रिंटर की तो इन्हें आजकल काफी पसंद किया जा रहा है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Best HP Laser Printer
Advertisment

Best HP Laser Printer: इस लेख में एचपी कंपनी के बेस्ट लेज़र प्रिंटर के बारे में बताया जा रहा है. उससे पहले यह भी जानना जरुरी है कि लेजर प्रिंटर क्या है? दरअसल लेज़र प्रिंटर में आपके प्रिंटर के अंदर लेजर बहुत तेज़ी से चलता है, जो आपके डॉक्यूमेंट में मौजूद जानकारी को अन्य प्रिंटर टेक्नोलॉजी की तुलना में ज़्यादा स्पीड से प्रोसेस करता है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, स्याही के फैलने की टेंशन भी नहयी होती है, क्योंकि यह टोनर का इस्तेमाल करता है. ये लेजर प्रिंटर नॉन-इम्पैक्ट पेज प्रिंटर होते है जिससे प्रिंट करते टाइम आवाज नही आती है. इनसे प्रिंटिंग करने की स्पीड काफी तेज होती है. कम कॉस्ट में ज्यादा पेज प्रिंट करने के लिए ये प्रिंटर सबसे उपयुक्त माने जाते हैं. 

इनका डिज़ाइन भी एकदम पोर्टेबल है, जिससे कम स्पेस में भी HP Laser Printer आसानी से फिट हो जाते हैं. प्रिंटर के कार्ट्रिज की कीमत भी कम है, जिससे प्रिंटर का ज्यादा इस्तेमाल करना भी किफायती रहता है. इनसे प्रिंट, कॉपी, स्कैन, फ़ैक्स किया जा सकता है. सिर्फ कुछ ही क्लिक में ये प्रिंटर सेटअप करने के लिए आप एचपी स्मार्ट ऐप डाउनलोड करके इसे वाई-फाई, ईथरनेट या  हाई-स्पीड यूएसबी से कनेक्ट कर सकते हैं. एचपी प्रिंटर की कीमत एकदम किफायती है और इन्हें माइक्रो-बिजनेस, घर, स्टूडेंट्स और ऑफिस में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Best HP Laser Printer जो धड़ाधड़ करेंगे प्रिंटिंग 

Laser Printer को इस्तेमाल करके यूज़र्स ने टॉप रेटिंग्स दी है और ये वारंटी के साथ भी आते हैं. यूज़र्स की सुविधा के लिए इन्हें बनाया गया है. प्रिंटर को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है, तो देखें कीमत.

1. HP Laser 1008A Laser Printer

सिंगल फंक्शन प्रिंटर क्लियर मोनोक्रोम डॉक्यूमेंट प्रिंट करता है. इसमें हाई-स्पीड यूएसबी 2.0 के साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है. इसके साथ ब्लैक कॉन्ट्रैक्टुअल ओरिजिनल लेजर टोनर कार्ट्रिज आता है. प्रिंटर के कार्ट्रिज की कीमत भी कम है, जिससे प्रिंटर का ज्यादा इस्तेमाल करना भी किफायती रहता है. इसके साथ 150-शीट इनपुट ट्रे और 100-शीट आउटपुट ट्रे मिलती है. 

HP Laser 1008A Laser Printer

यहां देखें 

वायर्ड मोनोक्रोम लेजर प्रिंटर में सिंगल फंक्शन आता है और इसमें 10,000-पेज ड्यूटी साइकिल है. होम और ऑफिस यूज़ के लिए Laser Printer एकदम बेस्ट है. इसे यूज़र्स ने भी इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है. HP Printer Price: Rs11,499

2. HP Laserjet Pro P1108 Laser Printer

प्रिंटर माइक्रो-बिजनेस, घर और स्टूडेंट्स के इस्तेमाल के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. बॉर्डरलेस प्रिंटिंग करने वाले इस प्रिंटर में प्रिंट की लागत भी काफी कम आती है. इसका वजन भी काफी कम है, जिससे उठाने या कही रखने में परेशानी नहीं आती है. यूज़र्स ने भी इसे इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है साथ ही बस कुछ ही में इसका सेटअप किया जा सकता है. 

HP Laserjet Pro P1108 Laser Printer

यहां देखें 

इस HP Laser Printer की सुपर कनेक्टिविटी काम को बेहद ही आसान बना देती है. हाई-परफॉर्मेंस वाला यह प्रिंटर एक ब्लैक इंक बोतल के साथ आता है और इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. HP Printer Price: Rs14,499

3. HP MFP 1188Fnw Laser Printer

इस लेज़रजेट प्रिंटर में ऑल-इन-वन सुविधाएँ हैं जिससे प्रिंट, कॉपी, स्कैन, फ़ैक्स किया जा सकता है. प्रिंटर घर में कहीं भी आसानी एडजस्ट हो जाता है. सिर्फ कुछ ही क्लिक में यह प्रिंटर सेटअप करने के लिए आप एचपी स्मार्ट ऐप डाउनलोड करके इसे वाई-फाई, ईथरनेट या 2 हाई-स्पीड यूएसबी 2.0 से कनेक्ट कर सकते हैं.

HP MFP 1188Fnw Laser Printer

यहां देखें 

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रिंटर्स में से एक है, जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान है. यूज़र्स को भी इसे इस्तेमाल करके अच्छा एक्सपीरियंस मिला है. कम समय में ज्यादा प्रिंटिंग करनी हो तो यह बेस्ट ऑप्शन है. HP Printer Price: Rs22,499

4. HP Laserjet M126A Laser Printer

इस प्रिंटर से प्रिंटिंग, स्कैनिंग और कॉपी करने की सुविधा मिलती है. बता दें कि एचपी स्मार्ट ऐप समय बचाने वाले शॉर्टकट के साथ प्रिंटिंग और स्कैनिंग को आसान बनाने की क्षमता रखता है. लंबे समय तक चलने के लिए डिजाइन किया गया, यह प्रिंटर कम बिजली का इस्तेमाल करता है. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. 

HP Laserjet M126A Laser Printer

यहां देखें 

इसमें ऑटो-ऑन और ऑटो-ऑफ टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसमें हाई-कैपेसिटी पेपर ट्रे होती हैं ताकि कम समय में पेज प्रिंट हो सकें साथ ही इसकी कॉम्पैक्ट और टिकाऊ बॉडी है. HP Printer Price: Rs19,999

5. HP MFP M128Fn Wired Laser Printer

इस वायर्ड लेजर प्रिंटर से प्रिंट, कॉपी, स्कैन किया जा सकता है साथ ही इससे 20Ppm तक तेज़ प्रिंटिंग की जा सकती है. इसका काफी आसान और सुरक्षित सेटअप है साथ ही इस पर कंपनी की तरफ से 3 साल की वारंटी मिल रही है. इसमें ज्यादा क्लियर कलर और तेजी से प्रिंट करने की सुविधा मिलती है, जिससे आपका एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है. 

HP MFP M128Fn Wired Laser Printer

यहां देखें 

यह दोनों तरफ ऑटोमैटिकली प्रिंटिंग करके कागज के उपयोग और लागत को कम करने में मदद करता है. Best HP Laser Printer की बॉडी काफी पोर्टेबल है, जिससे इसे छोटी जगहों पर ही रखना आसान हो जाता है. ऑफिस यूज़ के लिए प्रिंटर बेस्ट है. HP Printer Price: Rs25,999

Best HP Laser Printer में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Printer hp printer hp printer price Best HP Laser Printer HP Laser Printer Laser Printer Printer Machine
Advertisment
Advertisment
Advertisment