कारगिल, भारत के लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश में स्थित है यहां कई पर्यटन स्थल स्थित हैं.

आइए जानते हैं कारगिल में घूमने लायक सबसे अच्छी जगहें.

आप कारगिल में वॉर मेमोरियल देखने जा सकते हैं.

युद्ध स्मारक का निर्माण वर्ष 1999 में शहीद भारतीय सैनिकों की याद में किया गया था.

आप कारगिल में द्रास वैली भी जा सकते हैं.

टाइगर हिल भी घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है.

इसे कारगिल के सबसे ऊंची चोटियों में से एक माना जाता है

ऊंची ढलानों और बर्फ की परतों से ढकी बेताल घाटी भी यहां देखी जा सकती है.

All Pic Credit Social Media