Advertisment

Best Steamer For Cold: सर्दी, खांसी, बुखार और गले में होने वाले कंजेशन से मिलेगी राहत, चेहरे पर भी आएगी चमक

Best Steamer For Cold: सर्दी के इस मौसम में सीजनल एलर्जी से हर कोई बीमार पड़ रहा है. इससे बचने के लिए हम रोजाना स्टिम ले सकते हैं. यहां हमने बेस्ट स्टीमर की जानकारी दी है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Steamer For Cold
Advertisment

Best Steamer For Cold: नाक बहना, छींक आना, लगातार खांसी आना और नाक बंद होना - ये मौसमी बदलाव के प्रभावी गुण है. वायु प्रदूषण यानी कि एयर पॉल्यूशन इन समस्याओं को और भी बदतर बना देता है. लेकिन सर्दियों की इन परेशानियों से निपटने के लिए हम रोजाना एक मददगार उपाय भाप लेना है. खांसी और जुकाम के लिए सबसे अच्छे स्टीम इनहेलर में से एक का उपयोग करके, आप अपनी नसल कैविटी और एयरवेज को साफ रख सकते हैं. इससे आपको सांल लेने और गले में परेशानी नहीं होगी. वायरल फीवर और एलर्जी से बचाने के लिए ये स्टीम मशीन बहुत अच्छे ऑप्शन हैं. स्किन केयर के लिए भी इन्हें सूटेबल माना जाता है. 

अगर मोसम बदलने के साथ आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है. या फिर सर्दी-जुकाम हो गया है , तो आप एक अच्छा सा स्टीमर मशीन ले सकते हैं. जब एयर क्वालिटी इंडेक्स गिर जाता है और प्रदूषक तत्व हमें घेर लेते हैं, तो स्टीम इनहेलर हमें ताजी हवा की सांस लेने में मदद करता है. यह वायरल लक्षणों को कम करने और चिड़चिड़े एयरवेज को शांत करने में मदद कर सकता है, जिससे बहुत राहत मिलती है. Steam Machine For Cold से भाप लेने से आपकी नसल कैविटी और एयरवेज नर्म और साफ हो जाते हैं, जिससे आपके श्वसन स्वास्थ्य पर खराब वायु गुणवत्ता का असर कम होता है. यह प्रदूषण के प्रभावों का मुकाबला करने का एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका है. इसलिए सर्दी के मौसम में हम सभी को रोजाना स्टीम लेना चाहिए. 

Amazon Sale Today ने महंगाई को चटा दी धूल! LG Washing Machine 7 Kg पर 38% डिस्काउंट देकर लूटी वाहवाही

Best Steamer For Cold: बंद नाक से मिनटों में मिलेगा छुटकारा

अब जब आप स्टीम इनहेलर के उपयोग के लाभों को जान गए हैं, तो आइए बेस्ट स्टीम मशीन पर एक नजर डालते हैं. यहां हमने क्वालिटी और परफॉर्मेंस के लिहाज से टॉप 5 स्टीम मशीन को लिस्ट किया है. इनकी क्वालिटी अच्छी है. ये लार्ज कैपेसिटी टैंक के साथ आते हैं. इनमें आपको स्मार्ट फीचर्स मिलता है, जिससे इन्हें ऑपरेट करना आसान है. यूजर्स फ्रेंडली फीचर वाले इन स्टीम मशीन को कोई भी ऑपरेट कर सकता है. 

1. Dr Trust USA 3-in-1 Facial Steamer Vaporizer 

यह नैनो एटोमाइजेशन प्रोसेस पर काम करने वाला स्टीमिंग मशीन है, जिसे यूज करने से आपको किसी भी तरह का स्किन प्रॉब्लम नहीं होगा. इन आयोनिक स्टीमर में 3 इन 1 फंक्शन है, जिसे आप फेसियल स्टीमर, वेपोराइजर और ब्लॉक नसल कैविटी को खुलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए इस Steamer For Cough And Cold को आप टॉवेल की मदद से यूज कर सकते हैं. 

Dr Trust USA 3-in-1 Facial Steamer Vaporizer 

यहां देखें 

फ्रेश मॉइश्र्ट चेहरा और हाथ देने के लिए इसमें इन बिल्ट टॉवेल चैंबर दिया गया है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये स्ट्रॉन्ग स्टीम की मदद से इंस्टेंट क्लिन और नॉरीश स्किन देता है. इस स्टीमर में एक हैलो डिजाइन है, जिसमें आप इसेंसियल ऑयल और मिल्क डाल सकते हैं. Dr Trust USA 3-in-1 Facial Steamer Vaporizer Price: Rs 1,799

2. HealthSense Steamer for Cold & Cough

हेल्थसेंस का यह प्योर डेली केयर नैनो स्टीमर नए डिजाइन का स्टीमर है, जो नैनो आइकोनिक स्टिम जेनरेट करता है. इसमें एक मजबूत क्वालिटी का हीटिंग एलिमेंट और अल्ट्रा सॉनिक वेपोराइजर है, जो फेशियल स्टिम के लिए नैनो स्टिम प्रदान करता है. इस स्टीमर से आप मल्टी फंक्शनल स्टीम थेरेपी ले सकते हैं. स्टीम इनहेलर के लिए भी इस मशीन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. यह Steam Machine For Cold अच्छी क्वालिटी है.

HealthSense Steamer for Cold & Cough

यहां देखें  

इसमें यूवी स्टिम स्टेरलाइजेशन फंक्शन है, जो फास्ट मिस्ट सर्विस देती है. 50 सेकेंड में यह स्टीमर काम करना शुरू कर देता है. इसके साथ आपको एक एरोमा डिफ्यूजर ट्रे मिल रहा है. 1 साल की वारण्टी के साथ इस मशीन को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. HealthSense Steamer for Cold & Cough Price: Rs 1,999

3. Asbob 3 in 1 steamer for cold 

एस्बॉब का यह वेपोराइजर भारत में डिजाइन किया गया है. इसमें स्टीम लेने के लिए आप नल का पानी इस्तेमाल करें न कि आरओ वाटर. अगर नल का पानी खारा है, तो एक चुटकी नमक के साथ आरओ/फिल्टर का पानी प्रयोग करें. बता दें कि किसी भी स्टीमर मशीन को इस्तेमाल करने से पहले उसे हल्का गुनगुने पानी से जरूर साफ कर लेना चाहिए. अगर इस Steamer For Cough And Cold से वर्जिन प्लास्टिक की गंध निकले, तो आप इसे साफ कर सकते हैं. 

Asbob 3 in 1 steamer for cold 

यहां देखें 

5 मिनट तक इससे आप स्टीमिंग ले सकते हैं. कफ, कोल्ड से निजात पाने के लिए इस मशीन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें फेशियल के लिए भी उपयोगी फंक्शन है. अच्छी क्वालिटी का होने की वजह से यह स्टिमर जल्दी खराब नहीं होता है. Asbob 3 in 1 steamer for cold Price: Rs 294

यह भी पढ़ें: Cheapest Microwave Oven In India पिज्जा,रोस्टेड चिकन और कुकिज बनाने के लिए है परफेक्ट

4. CARESMITH 2 In 1 Face Steamer

यह केयरस्मिथ का 2 इन 1 फेस स्टीमर है. इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है और इसमें आप हाइजिन का ख्याल रखते हुए स्टीम ले सकते हैं. इस मशीन में 16 मिनट में नेचुरल स्टीमिंग मिलती है. हैवी स्टीमिंग में इस मशीन में 170 मिली का लार्ज टैंक दिया गया है. बाम और ऑयल फ्रेगरेंस के लिए इसमें एक चैंबर दिया गया है. कफ, कोल्ड और फेसियल के लिए आप यह Best Steamer For Cold ले सकते हैं. इसमें एंटी स्प्लैश टेक्नोलॉजी है. 

CARESMITH 2 In 1 Face Steamer

यहां देखें 

एरोमा चैंबर डिटैचेबल डिजाइन का है, जिससे इसे आप जब चाहे साफ कर सकते हैं. इसे साफ करने के लिए आपको कॉटन पैड की जरूरत नहीं पड़ेगी. कोल्ड और सीजनल एलर्जी से होने वाले कंजेशन प्रॉब्लम को यह स्टीम इनहेलर दूर करता है. CARESMITH 2 In 1 Face Steamer Price: Rs 1,898

5. Dr Trust Home Spa Face Vapouriser 

यह ब्लू कलर का वेपोराइजर है, जो स्टीमिंग के लिए अच्छा हेल्थकेयर इक्विपमेंट है. स्टाइलिश डिजाइन के इस स्टीमर को यूज करना बेहद आसान है. प्रीमियम क्वालिटी के इस स्टीमर को आप स्पा ट्रिटमेंट के लिए यूज कर सकते हैं. पानी को नैनो आयन्स बनाने के लिए इसमें PTC हीटर कंडक्टर दिया गया है. सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग स्किन के लिए आप यह Steam Machine For Cold ले सकते हैं. इससे आपकी त्वचा को डीप क्लिनिंग मिलती है.

Dr Trust Home Spa Face Vapouriser 

यहां देखें 

फेस को स्टीम करने के लिए यह वेपोराइजर 50 लीटर पानी स्टोर करता है. 15 मिनट तक इसे आप लगातार चला सकते हैं. बीच में भी इसमें आप स्टीमिंग प्रोसेस को रोक सकते हैं. घर पर फेसियल स्पा और हेल्थ पर्पस के लिए आप यह स्टीमर ले सकते हैं. साइनस और कोल्ड का प्रॉब्लम इस वेपोराइजर से दूर हो जाएगा. Dr Trust Home Spa Face Vapouriser Price: Rs 999

Best Steamer For Cold में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Steamer For Cold Steam Machine For Cold Steamer For Cough And Cold Steamer For Cough Steam Machine Steam Machine For Cough Best Steamer Steamer For Cold
Advertisment
Advertisment
Advertisment