Advertisment

1 नवंबर से पहले सरकार का बड़ा ऐलान! 325 रुपए तक घटे LPG सिलेंडर के दाम, जश्न का माहौल

LPG Price: 1 नवंबर आने में अभी 8 दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले ही आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जा रहा है पेट्रोलियम मंत्रालय ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को अभी ज्यादा शहरों में मंजूरी दे दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
LPG-Price-1 (1)
Advertisment

LPG Price: 1 नवंबर आने में अभी 8 दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले ही आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जा रहा है पेट्रोलियम मंत्रालय ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को अभी ज्यादा शहरों में मंजूरी दे दी है. यह सिलेंडर आम सिलेंडर से पूरे 325 रुपए कम है. यानि इसे उपभोक्ता सिर्फ 475 रुपए घर ले जा सकते हैं. साथ ही इस गैस सिलेंडर की कई खूबियां भी हैं. जो इसे अलग पहचान देती हैं. यह पारदर्शी होता है. साथ ही इसका भार बेहद कम होता है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता समेत कई बड़े शहरों में यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है.. 

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 5 स्टार होटल से भी लग्जरी होंगे IRCTC के टेंट हाउस, सिर्फ इतने रुपए में कर सकते हैं बुकिंग, जानें पूरी प्रक्रिया

  

कम खर्च वालों के लिए बेहतर विकल्प

लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनीज ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को विकल्प को तौर पर पेश किया है. जिसकी कीमत आम घरेलू सिलेंडर से पूरे 325 रुपए कम है. जी  हां इंडेन कंपनी का कंपोजिट सिलेंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 475 रुपए में मिल रहा है.  आपको बता दें कि ये नया प्रकार का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है. फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में 10 किग्रा ही एलपीजी गैस आती है.. साथ ही इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं. साथ ही ये उठाने में भी हल्का होता है.

इस माह हो सकता है बदलाव

आपको बता दें कि कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम तो हर माह कुछ न कुछ रिवाइज होते हैं. लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया जाता है. हालांकि इस माह लोगों को उम्मीद है कि घरेलू सिलेंडर के दामों में भी कटौती की जाएगी.  फिलहाल 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, वहीं आपको बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर अभी पूरी तरह से मार्केट में नहीं आया है. कुछ स्थानों पर ही यह मिल रहा है. बताया जा रहा है कि जिन घरों में गैस की कम खपत है ये सिलेंडर उनके लिए बहुत खास हो सकता है.

 

LPG Commercial LPG Bihar lpg price Bharat Gas LPG Cylinder Domestic LPG Auto LPG Industry Commercial Rate LPG
Advertisment
Advertisment
Advertisment