रेल यात्रियों को बड़ा झटका, नवरात्रों में कैंसिल रहेंगी इतनी ट्रेनें, देखें सूची

Train Cancelled: अगर आप हाल-फिलहाल कहीं ट्रेन से जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए मायूसी हाथ लग सकती है. क्योंकि रेलवे ने नवरात्रों के अवसर पर लगभग 20 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल रखने का फैसला लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Train-Cancel
Advertisment

Train Cancelled:  अगर आप हाल-फिलहाल कहीं ट्रेन से जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए मायूसी हाथ लग सकती है.  क्योंकि रेलवे ने नवरात्रों के अवसर पर लगभग 20 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल रखने का फैसला लिया है. जिससे लाखों यात्रियों को परेशानी हो सकती है. अगर आप भी नवरात्रि के दौरान कहीं जा रहे हैं तो पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें. अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं. आइये जानते हैं रेलवे ने किस रूट की ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया है. साथ ही किस वजह से ये ट्रेनें रद्द की गई हैं.. 

इस कारण हुई ट्रेनें कैंसिल

रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल करने के पीछे कनेक्टिविटी को बढ़ाना बताया है. क्योंकि रेलवे नए-नए प्रोजेक्ट्स शुरू कर रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर कटनी रेल लाइन पर नई रेल लाइन जोड़ने का काम चल रहा है. जिसके चलते  बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का काम किया जा रहा है. यह काम तीन अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक पूरा होने की संभावनाएं हैं. 

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

04, 07 व 09 अक्टूबर, 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना? इसमें 20 रुपये देकर मिलते हैं दो लाख रुपये

05, 08 और 10 अक्टूबर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

03, 07 और 10 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

04, 08 व 11 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

04 और 08 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

05 व 09 अक्टूबर, 2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

06 और 08 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.

07 और 09 अक्टूबर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

06 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.

07 अक्टूबर, 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

03 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.

05 अक्टूबर, 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

03 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

03 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी-पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

05, 08 और 10 अक्टूबर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

05, 08 व 10 अक्टूबर, 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.

02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल को कैंसिल कर दिया गया है.

03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है.

 

Train cancelled 45 train cancelled
Advertisment
Advertisment
Advertisment